.

.

.

.
.

11 मार्च को पल्स पोलियो दिवस,निकली जागरूकता रैली

12 मार्च से 16 मार्च तक घर-घर जायेगी टीकाकरण टीम

आजमगढ़ : आगामी सघन पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान 11 मार्च को पल्स पोलियो बूथ पर तथा 12 मार्च से 16 मार्च तक घर-घर टीकाकरण टीम द्वारा आयोजित होना शासन द्वारा प्रस्तावित है। 11 मार्च को जनपद के समस्त ग्राम सभाओं में 2402 पोलियों बूथों पर 0-5 वर्ष तक समस्त बच्चों को पल्स पोलियो की खुराक दी जायेगी। इसके लिए एक जन जागरूकता रैली जनपद स्तर पर निकाली गयी जिसे मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 एसके तिवारी ने झण्डी दिखाकर रैली को रवाना किया। यह रैली जिला महिला अस्पताल से निकल कर शंकर जी तिराहा, चैक, पुरानी कोतवाली, पहाड़पुर, मुकेरीगंज होते हुए मण्डलीय जिला चिकित्सालय पर एक गोष्ठी के रूप मंे तब्दील हो गयी। रैली में दुर्गा जी पीजी कालेज के छात्र/छात्राएं शामिल रहे।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा0 संजय ने बताया कि 12 मार्च से 16 मार्च तक तक घर-घर टीकाकरण अभियान हेतु जनपद में कुल 2402 बूथ बनाये गये है। जिसमें कुल 4804 वैक्सीनेटर एवं 2402 मोबलाइजर की डयूटी लगायी गयी है। कार्यक्रम हेतु कुल 374 पर्यवेक्षक लगाये गये है। 1170 टीमें इसके अतिरिक्त 32 मोबाइल टीम एवं 46 ट्रान्जिट टीम कार्य करेगी। जनपद मंे कुल 6,55,561 बच्चंे लक्षित किए गये है।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिक्षिका डा0 अमिता अग्रवाल, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा0 बीके अग्रावाल, डब्लूएचओ, यूनीसेफ तथा यूएनडीपी के जिला स्तरीय प्रतिनिधि उपस्थित रहे। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment