.

.

.

.
.

लावारिस मृतकों के लिए अंत्येष्टि बाक्स स्थापित करेगी संस्था प्रयास

आजमगढ़: प्रयास सामाजिक संगठन की मासिक बैठक नगर के मेहता पार्क में रविवार को सम्पन्न हुई। जिसमे संगठन की आगामी रूपरेखा पर मंत्रणा किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए अध्यक्ष रणजीत सिंह ने कहा कि उन असहाय मृतकों को प्रयास कंधा उपलब्ध करायेगा जिनकी मदद के लिए उनके परिवारीजन किन्ही कारणवश साथ नहीं आते। संगठन द्वारा सदर चिकित्सालय स्थित पोस्टमार्टम हाऊस के समीप अंत्येष्टि बाक्स की स्थापना जरूरतमंदों के लिए करेगा ताकि अंत्येष्टि की सामग्री निशुल्क उपलब्ध हो सके। कार्यक्रम के दौरान गोधौरा जहानागंज की निराश्रित महिला आशा वर्मा ( 30) जिनके पति का निधन शादी के कुछ वर्षो बाद ही हो चुका है उनके दो बच्चां के पालन पोषण के लिए प्रयास अनाज बैंक से उन्हें अन्न दान का निर्णय लिया गया ,बैठक के दौरान ही 50 किलो गेहूं आशा को प्रदान किया गया। कहा कि यह मदद आगे भी जारी रहेगी। इसके साथ ही विधवा पेंशन व राशन कार्ड नियमानुसार बनवाने के लिए संगठन मदद करेगा। इसके अलाव भी विभिन्न मुद्दों को मंत्रणा हुई और उसके लिए रणनीति तैयार किया गया।
बैठक में डा अनिल कुमार सिंह, रवि पाठक, अतुल श्रीवास्तव, अभिषेक सिंह, ईजी सुनील यादव, पंचम सोनकर, डा विरेन्द्र पाठक, विशाल उपाध्याय, आशा वर्मा, हिमांशु पाठक, धर्मेन्द्र कुमार सैनी, अनीता साईलेश, शम्भू दयाल सोनकर, रविशंकर सिंह, रामजन्म मौर्य, राजीव शर्मा आदि लोग उपस्थित रहे। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment