.

.

.

.
.

सीरिया में हो रहे जुल्म के खिलाफ निकाला कैडिंल मार्च,थानाध्यक्ष को सौंपा राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन

अमिलो/आजमगढ़। असहाय लोगों की सहायता के लिए त्तपर्य सामाजिक संगठन लायंस हेल्प क्लब मुबारकपुर के तत्वधान में शनिवार को देर शाम कस्बा चौकी के सामने मैदान से शाम 7 बजे खाड़ी देश सीरिया पर किये जा रहे अत्याचार और जुल्म के विरोध में लायंस हेल्प क्लब के कार्यकतार्ओं ने कैंडिल जुलूस निकालकर विरोध प्रदर्शन किया और जुलूस में शामिल लोगों ने हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि अमेरिका और रूस द्वारा किया जार हा यह कार्य मानवता के विरुद्ध है। मुहम्मद सुलेमान शम्सी सहित दर्जनों लोगों ने कहा कि सीरिया जैसे निहत्थे देश पर हो रही बमबारी से मासूमों का कत्ले आम हो रहा है। प्रदर्शन में शामिल लोगों ने संयुक्त राष्ट्र से मांग किया कि सीरिया के बेगुनाहों पर की जा रही कार्यवाई को तत्काल बन्द कराया जाये। सीरिया पर किये जा रहे हमले को बंद किये जाने की जोरदार आवाज उठाई गई । जुलूस के दौरान ही राष्टपति को संबोधित एक ज्ञापन थानाध्यक्ष मुबारकपुर को सौंपा गया। जुलूस पुलिस चौकी से निकलकर छोटी अर्जेंटी, बड़ी अर्जेंटी,रोडवेज होते हुए अलीनगर के रास्ते से मुहल्ला कटरा,पूरा दुल्हन पहुंचकर सम्पन्न हुआ। जफर अख़्तर, अबु हाशिम, शकीब अनवर, मुहम्मद शोएब, राशिद लतीफ, मुहम्मद आसिफ, अब्दुर्रहमान, मुहम्मद वासिफ, शारिक निजामी, हाजी अब्दुल मुक्तदिर ,हाजी सुलेमान शम्सी, हाजी अब्दुल मजीद, सुनील वर्मा आदि लोग मौजूद रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment