आजमगढ़ :: फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के मानपुर ईट भट्टा पर शनिवार को शाम 3 बजे के करीब ईंट पाथने वाले मज़दूरो और भट्टा मैनेजर के बीच मजदूरी को लेकर कहा सुनी के बाद मारपीट हो गई जिसमें भट्टा मैनेजर मुसफिक पुत्र हाजी नेसार ने कोतवाली में चार लोगों के खिलाफ तहरीर दी है। इसमे रूपेश पुत्र धर्मेंद्र , शंकर पुत्र मनहरन,मनहरन व सन्तोष को आरोपित किया है ।सभी आरोपी मध्य प्रदेश के कोटवी सोनार थाना अकलतरा के जांजगीर गांव के रहने वाले है। पुलिस आरोपियों को पुलिस ने ग्रिफ्तार कर थाने लायी। वही आरोपियों का कहना है की भट्टा मैनेजर से होली पर तनखाह मांग रहे थे । हम लोगो पर झूठा आरोप लगाया जा रहा है। प्रभारी निरीक्षक कृष्ण मुरारी मिश्र ने बताया कि सभी आरोपियों का शांति भंग की आशंका में चालान कर दिया गया है।
Blogger Comment
Facebook Comment