आजमगढ़ 14 मार्च 2018 -- शासन द्वारा पति की मृत्युपरान्त निराश्रित महिला पेंशन योजनान्तर्गत पेंशन प्राप्त कर रही महिलाओं के 31 मार्च तक आधार नम्बर फीडिंग, आधार नम्बर सीडिंग (आधार नम्बर का बैंक एकाउन्ट से लिंकेज) फोटो अपलोडिंग एवं मोबाइल नम्बर की फीडिंग की कार्यवाही पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिये गये हैं। जिला प्रोबेशन अधिकारी ने योजनान्तर्गत पेंशन प्राप्त कर रही समस्त लाभार्थियों को सूचित किया है कि एक सप्ताह के अन्दर वे अपने आधार नम्बर को बैंक खातों से लिंक कराते हुये अपने आधार कार्ड एवं बैंक पासबुक की छाया प्रति तथा मोबाइल नम्बर एवं 01 पासपोर्ट साइज फोटो जिला प्रोबेशन कार्यालय में उपलब्ध करायें।
Blogger Comment
Facebook Comment