.

.

.

.
.

मुहम्मदपुर :: जांच अधिकारियों के सामने मारपीट,एक पक्ष के तीन घायल

पंचायत मित्र व उसके परिजनों पर मारपीट का आरोप लगा रहे हैं घायल पक्ष के लोग
मुहम्मदपुर :: आजमगढ़ :: ग्राम विकास अधिकारी के नेतृत्व में एक टीम मुहम्मदपुर विकास खंड क्षेत्र के गोसड़ी गांव पहुंचीं। गांव के एक व्यक्ति ने अवैध कब्जा करने की बात टीम के अधिकारियों के समक्ष रखी। तभी दूसरे पक्ष से कहासुनी होने लगी। अधिकारियों के सामने ही एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के तीन लोगों को मारपीट कर घायल कर दिया। सूचना पाकर दीदारगंज एसओ भी मौके पर पहुंच गए। शाम तक किसी भी पक्ष की ओर से कोई तहरीर नहीं दी गई।
गोसड़ी गांव के ग्रामीणों ने विकास कार्यों में अनियमितता की शिकायत एसडीएम से लेकर अन्य अधिकारियों से की थी। ग्रामीणों की शिकायत पर मोहम्मदपुर विकास खंड अधिकारी संजय गुप्त, ग्राम पंचायत अधिकारी विजय कुमार, जेई जेपी सिंह के साथ ही अन्य अधिकारी बुधवार की सुबह जांच करने के लिए गोसड़ी गांव पहुंचे। जांच अधिकारियों के आने की खबर पाकर गांव के लोग भी मौके पर जुट गए। जांच टीम ग्रामीणों से पूछताछ कर उनके बयान लिख रहे थे। इस बीच एक ग्रामीण ने दूसरे पक्ष के एक व्यक्ति पर अवैध रूप से दलित बस्ती में ग्राम पंचायत की भूमि पर कब्जा करने का आरोप लगाया। इस शिकायत पर दोनों पक्ष के लोगों के बीच आपस में कहासुनी होने लगी। अधिकारियों के मौजूदगी में ही एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष पर लाठी डंडा से हमला कर दिया। इस हमले में दूसरे पक्ष के विनोद (38) पुत्र हरिलाल, गुलाब (30) पुत्र कतवारू, कुमार (50) पुत्र बैजनाथ घायल हो गए। मारपीट होते देख अधिकारी दोनों पक्षों के लोगों को शांत कराने की कोशिश की पर वह मानने को तैयार नहीं थे। उन्होंने इस घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही यूपी 100 के साथ ही दीदारगंज थानाध्यक्ष मंजय सिंह भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस के आने से पूर्व ही हमलावर मौके से भाग गए थे। तीनों घायल अस्पताल में पहुंच कर अपना इलाज कराया। मारपीट की वजह से बिना जांच के ही अधिकारियों को वापस लौटना पड़ा। एसओ ने कहा कि तहरीर मिलने के बाद आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment