.

.

.

.
.

मुबारकपुर: नगरपालिका बोर्ड की बैठक में 20 करोड़ 25लाख का अनुमानित बजट सर्वसम्मति से पास हुआ

रिपोर्ट :: जावेद हसन अंसारी :: मुबारकपुर:: आजमगढ़ :: मुबारकपुर नगरपालिका बोर्ड की बैठक बुधवार को अपराह्न 2 बजे कार्यालय के सभागार में आयोजित की गई ,जिसमे हंगामे के बीच क्षेत्र के विकास के लिए सत्र 2018- 19 के लिए बीस करोड़ पचीस लाख का अनुमानित बजट सर्वसम्मति से पास हो गया। बैठक में सभासदों द्वारा अधिशासी अधिकारी के नियमित कार्यालय में उपस्थित न होने को लेकर जमकर हंगामा करते हुए सभासदों ने कहा कि अधिशासी अधिकारी के कार्यालय में नियमित न बैठने के कारण जनहित का कार्य बाधित हो रहा है। जनता को अपने कार्यों जन्म, मृतु प्रमाणपत्र, परिवार रजिस्टर की नक़ल, के लिये हफ्तों लोगों को नगरपालिका का चक्कर काटना पड़ता है, इस मुद्दे पर एक सुर होकर सभासदों ने अधिशासी अधिकारी से प्रतिदिन कार्यालय उपस्थित रहने के लिए दबाव बनाया। इस बजट में पालिका क्षेत्र में विकास कार्यों में कर्मचारियों के वेतन, पेंशन सहित नाली, खड़ंजे, पानी, कीटनाशक दवाएं, प्रकाश सहित समस्त विकास कार्य शामिल हैं। पालिकाध्यक्ष करीमुन्निसा ने बजट में नगरपालिका के विस्तृत क्षेत्र अमिलो पर खास फोकस किया। वहीं बोर्ड की बैठक मे नगर मे चरमराई सफाई व्यवस्था को लेकर सभासदो ने हगामा करते तथा आरोप लगाते हुएथा कि विभिन्न मुहल्लो मे सफाई कर्मी समय से नही पहुचते है साथ ही बहुतेरे बार्डो मे पहुचते ही नही । इस पर अधिशासी अधिकारी प्रतिभा सिह ने कहा कि मुहल्लो मे सफाई व्यवस्था मे लापरवाही करने वाले सफाई कर्मियों के विरुद्ध दण्डात्मक कार्यवाही की जायेंगी। अधिशासी अधिकारी के द्वारा सभी व्यवस्था को चुस्त दरुस्त किये जाने के आश्वासन पर सभासद मान गए। अधिशासी अधिकारी प्रतिभा सिंह ने बताया कि मुबारकपुर पालिका क्षेत्र में अमिलो ग्राम पंचायत पहली बार जुड़ी है जिसके चलते अमिलो, नेवादा, सरैयां, रसूलपुर, बलुआ जिसमे सात वार्ड है इन वार्डों में काफी विकास कार्य कराये जाने हैं जिसको मद्देनज़र रखते हुए बजट में बढ़ोतरी करते हुए अबतक का सबसे बड़ा बजट पेश किया गया जो सर्वसम्मति से पास हुआ। बोर्ड की बैठक में महिला सभासदों उपस्थित नहीं रहीं। इस बैठक में पालिकाध्यक्ष करीमुन्निसा व चेयरमैन प्रतिनिधि व सभासद हाजी अब्दुल मजीद अंसारी, जमाल लालबाबू, केराफत , परवेज, वकील अहमद बाड़क, इम्तियाज हुसैन, इरफान अहमद, हाजी इस्तखार अहमद, शाहनवाज़ आलम, नूरुलहोदा, वक़ार अहमद, कलामुद्दीन, अजय कुमार साहनी आदि उपस्थित रहे। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment