.

.

.

.
.

मुबारकपुर :: बुनकरों को शिक्षा पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है-मंत्री ओमप्रकाश राजभर

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी की अल्पसंख्यक भागीदारी महापंचायत 

आजमगढ़ :: मुबारकपुर कस्बे के मोहल्ला पुरारानी कपूराशाह दीवान बाग में रविवार शाम को  सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी की तरफ से अल्पसंख्यक भागीदारी महापंचायत का आयोजन किया गया। प्रदेश के काबीना मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने इस दौरान कहा कि बुनकरों को शिक्षा पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। उन्होंने बुनकरों की बदहाली के लिए बुनकरों को ही जिम्मेदार करार दिया। कहा कि जब समय आता बुनकर नेताओं के चक्कर में आकर अपने बच्चों की अच्छी शिक्षा, दवा, बिजली आदि की चिंता को छोड़ कर बहकावे में आ जाते हैं। बेहतर शिक्षा, वजीफा, नि:शुल्क शिक्षा समाज के कमजोर वर्गों को दिलाने के लिए हम लड़ाई लड़ रहे हैं। जब तक रोजगारपरक शिक्षा की व्यवस्था नहीं होगी तब तक बदहाली दूर नहीं होगी। देश में कक्षा चार से ही तकनीकी शिक्षा देने की व्यवस्था लागू होनी चाहिए। पूर्वांचल में 12 सौ मेगावाट बिजली पैदा होती है। नौ करोड़ की आबादी वाले पूर्वांचल में 3.5 हजार मेगावाट बिजली खर्च होती है। बिजली पैदा होते ही लखनऊ सप्लाई कर दी जाती है। अशिक्षा, गरीबी और बेरोजगारी जब तक रहेगी, बदहाली दूर नहीं होगी। समितियों को बनाने वाला आपका भाई है। समिति के नाम पर जो पैसा आता है कहां जाता है कुछ पता नहीं। नगर में रोडवेज स्टैंड तैयार होने के बाद भी शुरू न होने पर कहा कि मैं परिवहन मंत्री को लेकर आउंगा और बस को रवाना करूंगा। स्थानीय विधायक पर कहा कि विधायक को दवा और हैंडपाइप के लिए बजट मिलता है। पूरे देश की सवा सौ करोड़ की जनता के लिए जीएसटी लागू है, केवल मुसलमानों के लिए नहीं। जिस दिन गरीबों का शोषण होना बंद हो जाएगा, आप समझ जाएंगे कि जीएसटी गलत नहीं है। सरकार विदेश में काम करने वालों के लिए ऐसा कानून बनाने जा रही है, जिससे वीजा आपके घर भेज दिया जाएगा। केंद्र और प्रदेश की सरकार सबका साथ सबका विकास की नीति पर काम कर रही है। कार्यक्रम की अध्यक्षता हाजी इफ्तेखार अहमद अंसारी और संचालन साजिद लोहिया ने किया। संयोजक सैयद काजी अरशद के अलावा मुख्य रूप से इम्तेयाज अहमद, हाजी हस्मतुल्लाह, हाजी महमूद अख्तर, काजी नूरूल होदा, डा. जावेद कमर, मुहम्मद साजिद खां, असद आदि मौजूद थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment