.

मार्टिनगंज :: ब्लॉक प्रमुख ने सीएम,उच्चाधिकारियों को ज्ञापन भेजा,समर्थन में ब्लॉक कर्मी देंगे धरना


ठाकुर मनोज सिंह पर लेखपाल द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद गर्माता जा रहा मामला
मार्टिनगंज/ आजमगढ़:: ब्लाक प्रमुख मार्टिनगंज ठाकुर मनोज सिंह के ऊपर लेखपाल आमगांव संतोष मिश्रा द्वारा थाना दीदारगंज में सरकारी अभिलेख फाड़ने को धमकी एवं अन्य आरोप लगाकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया है। अब यह मामला तूल पकड़ता दिख रहा है। जहाँ लेखपाल ने साथियों संग विरोध कर उनपर रिपोर्ट दर्ज कराई वहीँ बुधवार को ग्रामीणों ने उक्त लेखपाल के खिलाफ एसडीएम व एसपी से मिल कर शिकायत की थी। लेखपाल संघ जहाँ चेतावनी दे रहा है वहीँ प्रमुख के समर्थन में ब्लॉक कर्मी भी एकजुट हो रहे हैं। ब्लॉक कर्मियों ने 23 मार्च को हड़ताल पर रहने की चेतावनी दे डाली है। दूसरी तरफ अपने ऊपर दर्ज रिपोर्ट को लेकर ब्लाक प्रमुख ठाकुर मनोज सिंह द्वारा आरोप को फर्जी बताते हुए मुख्यमंत्री सहित प्रमुख सचिव गृह, पुलिस महानिदेशक, पुलिस उपमहानिरीक्षक सहित अन्य अधिकारियों को प्रार्थना पत्र भेजकर प्रकरण की निष्पक्ष जांच की मांग की है। ठाकुर मनोज सिंह का कहना है कि उनके द्वारा ना तो लेखपाल संतोष मिश्रा को मारा गया क्या है ना तो उन से उनकी मुलाकात है। कुछ ग्रामीणों द्वारा शिकायत की गई कि पट्टा के नाम पर लेखपाल द्वारा धन की मांग की जा रही है इसी को लेकर उनको मोबाइल वार्ता हुई थी उनसे कहा गया था कोई ऐसा कार्य न करें कि जनता को परेशानी हो वह जनहित में ठीक नहीं रहेगा। उनका कहना था कि लेखपाल द्वारा मनगढ़ंत आरोप लगाकर के हमारे ऊपर फर्जी दोषारोपण करते हुए रिपोर्ट दर्ज किया गया। ठाकुर मनोज सिंह का कहना है कि उनकी माता जी आम गांव की ग्राम प्रधान है तो ग्राम पंचायत अध्यक्ष होने के नाते उनके ऊपर लेखपाल द्वारा दबाव बनाया जा रहा था कि जो भी आवासीय एवं कृषि हेतु पट्टा उनकी मर्जी से स्वकृति कर दिया जाए। प्रधान द्वारा ना करने पर लेखपाल और तहसील के अधिकारियों की मिलीभगत से साजिश के तहत है हमारे ऊपर गलत आरोप ल गया है इसकी निष्पक्ष जांच की मांग की गई हैं ।
वहीँ प्रमुख के समर्थन में विकासखंड सभागार में ग्राम विकास अधिकारी/ ग्राम पंचायत अधिकारी समन्वय समिति की एक आवश्यक बैठक की गई बैठक में प्रमुख क्षेत्र पंचायत मार्टिनगंज ठाकुर मनोज सिंह के खिलाफ विरोध प्रदर्शन में लेखपाल द्वारा अमर्यादित भाषा प्रयोग करने का आरोप लगा विरोध में उपस्थित ग्राम पंचायत अधिकारी/ ग्राम विकास अधिकारी ने कहा कि प्रमुख क्षेत्र पंचायत ठाकुर मनोज सिंह के खिलाफ अपशब्द विकास खण्ड परिवार के खिलाफ है। बैठक में तय हुआ की शुक्रवार 23 मार्च को ग्राम पंचायत अधिकारी एवं ग्राम विकास अधिकारी,सफाई कर्मी तकनीकी सहायक रोजगार सेवक हड़ताल करते हुए विकासखंड मुख्यालय पर एक दिवसीय धरना देंगे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment