.

.

.

.
.

माहुल :: रामलीला मैदान में बने यज्ञ मंडप में संदिग्ध हालत में लगी आग,अज्ञात अराजक तत्वों पर मुकदमा


आजमगढ़ :: अहरौला थाना क्षेत्र के माहुल नगर पंचायत की पुलिस चौकी के बगल स्थित रामलीला मैदान में यज्ञ हेतु बनाये गए मंडप में संदिग्ध हालत में आग लग गयी जिससे स्थानीय लोगों में आक्रोश फ़ैल गया।स्थानीय लोगों  का मानना है की आराजक तत्वों द्वारा मंडप को आग के हवाले कर दिया गया । घटना में  पूरा यज्ञ मंडप जल कर खाक हो गया , और आस पास के घर जलने से बच गए । कस्बे वासियो ने किसी तरह आग बुझाई । जब की अग्निसमन दल आग बुझने के बाद पंहुचा । बताया गया की अभी हाल में ही माहुल के इस रामलीला मैदान में मंदिर का निर्माण रामलीला समिति के प्रवन्धक अखिलेश अग्रहरि द्वारा जनसहयोग से कराया गया था । जिसमे राम, जानकी और हनुमान जी की मूर्ति स्थापना होनी थी। जिसके उपलक्ष में 14 अप्रैल से यहाँ पर यज्ञ का आयोजन किया गया है । उसी यज्ञ के लिये विशाल यज्ञ मंडप का निर्माण कराया गया था।जिसमें संदिग्ध हालत में आग लग गयी ,स्थानीय लोग इसके लिए शरारती तत्वों के जिम्मेदार होने की आशंका जता रहे हैं। घटना की सूचना जैसे ही कस्बे वासियों में पहुची वे आक्रोशित हो उठे और घटना की निंदा शुरू कर दिए। सूचना मिलते ही आनन् फानन में क्षेत्राधिकारी बूढ़नपुर राम जन्म, क्षेत्राधिकारी फूलपुर रबिशंकर , थानाध्यक्ष अहरौला चंद्रभान यादव ,थानाध्यक्ष पवई प्रबीन कुमार यादव समेत भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पंहुच कर शान्ति व्यवस्था कायम किया और कठोर कार्यवाही का आश्वासन दिया जिससे शांत हुए । उसके बाद रामलीला समिति के प्रवन्धक अखिलेश अग्रहरि ने भाजपा मंडल अध्यक्ष दिलीप सिंह, युवा नेता आशु जायसवाल , हरिकेश गुप्ता के साथ अहरौला थाने पर पहुच कर तहरीर दिया । जिस पर पुलिस ने अज्ञात अराजक तत्वों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया । इस संबंध में थानाध्यक्ष अहरौला चंद्र भान यादव ने बताया कि जिसने भी साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश की है वह बख्सा नहीं जाएगा जल्द ही वह सलाखों के पीछे होगा । 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment