आजमगढ़:: कप्तानगंज थाना क्षेत्र के टहर वाजिदपुर गांव के समीप सोमवार को दिन में बाइक सवार को बचाने के प्रयास में अनियंत्रित होकर ईंट लदी ट्रैक्टर ट्राली पलट गई। इस दुर्घटना में ट्रैक्टर चालक की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
महाराजगंज थाना क्षेत्र के गोरखपुर ग्राम निवासी 25 वर्षीय जितेंद्र पुत्र राधेश्याम कप्तानगंज थाना क्षेत्र स्थित गोपालगंज क्षेत्र में एक ईंट भट्ठे पर ट्रैक्टर चालक के रूप में काम करता था। सोमवार को वह महाराजगंज क्षेत्र से कच्ची ईंट लादकर ईंट भट्ठे पर लौट रहा था। दिन के करीब 11 बजे टहर वाजिदपुर गांव के पास सामने से आ रहे बाइक सवार को बचाने में ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई। इस दुर्घटना में चालक जितेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक चालक दो भाइयों में छोटा था। दुर्घटना में हुई उसकी मौत की जानकारी पाकर मृतक की पत्नी सिंधु देवी व माता आशा देवी का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक के एक वर्ष का पुत्र अंकुश बताया गया है।
Blogger Comment
Facebook Comment