.

वार्षिक ऋण योजना लक्ष्य के सापेक्ष पूरे जनपद मे सभी बैंको की उपलब्धि 29.07 प्रतिशत रही, डीएम ने उठाये सवाल

आजमगढ़ -- जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी की अध्यक्षता मे जिला सलाहकार एवं समन्वयक/स्थायी समिति (डीसीसी)/जिला स्तरीय समीक्षा समिति (डीएलआरसी)/ऋण जमा अनुपात निगरानी समिति (सीडी रेसीओ)/डीएलआरएसी जिला स्तरीय आर.सेटी. सलाहकार समिति की बैठक सम्पन्न हुई। इस अवसर पर वार्षिक ऋण योजना 2017-18 के अन्तर्गत वार्षिक लक्ष्य 2,29,098.00 लाख के सापेक्ष पूरे जनपद मे सभी बैंको की उपलब्धि 29.07 प्रतिशत रही। कम उपलब्धि होने पर जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी ने जीएमडीआईसी को लक्ष्य को पूरा करने हेतु निर्देेशित किया है।
इसी क्रम मे प्रमुख योजनाओं की प्रगति की समीक्षा जिलाधिकारी द्वारा किया गया जिसमे समीक्षा के दौरान किसान क्रेडिट कार्ड योजना वर्ष 2017-18 के कुल लक्ष्य 244358 के सापेक्ष 51301 किसान क्रेडिट कार्ड जनपद के विभिन्न बैंको द्वारा दिसम्बर 2017 तक नवीनीकृत एवं स्वीकृत किये गये तथा दीनदयाल अन्त्योदय योजना राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत 860 समूहों का बैंक लिंकेज करने का लक्ष्य रखा गया है जो दिसम्बर 2017 तक मात्र 116 समुहों का लिंकेज हुआ है।
इसी प्रकार मुख्य मंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना के अन्तर्गत वर्ष 2017-18 हेतु वार्षिक भौतिक लक्ष्य 28 रखा गया है। योजना के अन्तर्गत बैंक शाखाओं को 75 आवेदन प्रेषित हुए जिसमे से 11 प्रकरण स्वीकृत/वितरित किये गये हैं। इस पर जिलाधिकारी ने सभी बैंकर्स को निर्देशित करते हुए कहा है कि समूह के महिलाओं का यदि उनके पास पैन कार्ड नही है तो भी उनका खाता खोलना सुनिश्चित करें। यदि कहीं से खाता ने खोलने की कोई शिकायत प्राप्त होती है तो सम्बन्धित ब्रान्च के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी।
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की समीक्षा के दौरान टाटा एआईजी इन्शोरेन्स द्वारा कम्पनी खरीफ फसल 2017 में कुल 31899 कृषकों के 20,165.64 हेक्टेयर भूमि का फसल बीमा किया गया तथा रबी फसल 2017-18 मे कुल 24048 कृषकों के 19578.75 हेक्टेयर भूमि का फसल बीमा किया गया।
किसानो का फसल बीमा कम होने पर जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी ने सभी बैंकर्स को निर्देशित किया है कि अपने-अपने शाखाओं में खरीफ फसल के अन्तर्गत प्रति शाखा कम से कम 1000 किसानो का फसल ऋण बीमा कराना सुनिश्चित करें।
इसी प्रकार जिलाधिकारी द्वारा सामाजिक सुरक्षा योजना मे प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जन-धन योजना तथा अटल पेंशन योजना की समीक्षा की गयी।
जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी द्वारा वार्षिक ऋण योजना वर्ष 2018-19 बुकलेट का बीमोचन किया गया।
इस अवसर पर आरबीआई एलडीओ जय प्रकाश, एलडीएम यूबीआई मनोज कुमार, निदेशक यूआर सेटी राजकुमार, एफआई विभाग राकेश, एफएलसीसी यूबीआई आर.एन सिंह, पीएनबी प्रबन्धक आर.पी.गुप्ता, जिला कृषि अधिकारी डाॅ0 उमेश कुमार गुप्ता, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी वीके सिंह, जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी सहित एसबीआई, बीओबी, बीओआई, आईडीबीआई तथा अन्य सम्बन्धित बैंकर्स के प्रबन्धक उपस्थित रहे। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment