.

कस्तूरबां गांधी विद्यालय में सामान खरीद में धांधली को लेकर जागो युवा संस्थान ने डीएम से शिकायत की

आजमगढ़:: कस्तूरबां गांधी बालिका विद्यालय में सामानों की खरीद में सहायक वित्त एवं लेखाधिकारी बेसिक शिक्षा द्वारा की गई धांधली के खिलाफ जागो युवा सेवा संस्था व महिला मंडल की टीम ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर नारेबाजी किया। संस्थान के पदाधिकारी व महिला मंडल की टीम ने जिलाधिकारी से मिलकर शासन की मंशा के विपरित काम करने वाले सहायक वित्त एवं लेखाधिकारी पर मुकदमा दर्ज कर ब्याज सहित धन की वसूली किये जाने की मांग किया।  
संस्थान के संयोजक विनीत सिंह रिशू व महिला मंडल की उप सचिव सुमन सिंह ने कहाकि वित्तीय अनियमितता 20 हजार से 1 लाख रूपये तक की खरीद कोटेशन और 1 लाख से अधिक की खरीददारी के लिए सार्वजनिक टेण्डर होना चाहिए। लेकिन सहायक वित्त एवं लेखाधिकारी ने सभी नियमों के धज्जियां उड़ाते हुये लाखों के खरीद सार्वजनिक टेण्डर के बजाय कोटेशन के माध्यम से ही कर दिया। कस्तूरबां गांधी बालिका विद्यालय में मूंगफली, राजमा, चीनी, मैदा, सेफ्टिपिन स्वेटर, जूता, स्कार्प, ईनर सेट, तौलिया, हवाई चप्पल, टै्रक सूट आदि दैनिक उपभोग की चीजे जैसे साबुन, तेल, मंजन, डिटर्जेंट पाउडर आदि सामानों को दो से तीन गुना अधिक दामों पर खरीदकर सरकारी धन का बंदर बांट किया गया है। जेवाईएसएस के सचिव पवन सिंह ने आरोप लगाया कि 2017-18 की माह दिसम्बर में विद्यालयों में खाद्य सामग्रियों की सप्लाई के लिए टेण्डर प्रक्रिया पूर्ण करा ली गयी है। इस टेण्डर को पूर्ण कराने से पहले कमेटी बनाकर टेण्डर सामग्रियों के बाजार भाव की जांच करायी जानी थी लेकिन सहायक वित्त एवं लेखाधिकारी ने उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी कल्याण निगम की दरों को आधार बनाया है, जो बाजार भाव से अधिक है। विद्यालय में तैनात पार्ट टाइम शिक्षकों के प्रतिमाह के वेतन का भुगतान 22 रूपये की दर से किया जाना है, आरोप है कि अध्यापकों के वेतन भुगतान के नाम पर शिक्षकों से कमीशन वसूला जा रहा है, नहीं देने पर वेतन न जारी करने की धमकी दिया जा रहा है।
इस अवसर पर पर ज्ञापन सौंपने वालों में जूही श्रीवास्तव, चित्रलेखा श्रीवास्तव, चेतना अग्रवाल, वन्दना पांडेय, ऋषभ राय, शौर्य सिंह, नीतिश दुबे, आलोक सिंह, अश्वनी, अंकित कुमार, अमन रावत, अतुल कुमार, सौरभ सिंह, उकरौड़ा, सौरभ सिंह परमार, संजीव सिंह आदि मौजूद रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment