.

.

.

.
.

जीयनपुर :: स्ट्रेटिक मजिस्ट्रेट मजिस्ट्रेट पर रंग डालना पड़ा भारी,दो पर एससी/एसटी का मुकदमा

सगड़ी-आजमगढ़:: जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के विक्रम इंटर कालेज मुहम्मदपुर लाटघाट में चल रही माध्यमिक बोर्ड की परीक्षा में बनाए गये स्ट्रेटिक मजिस्ट्रेट के उपर रंग, कीचड़ डालने के मामले में दो लोगों के खिलाफ एससी/एसटी का मुकदमा दर्ज हुआ है। घटना के लिए टीम भी गठित कर जांच चल रही है। विक्रम इंटर कालेज मुहम्मदपुर लाटघाट में चल रही बोर्ड परीक्षा में शिवलोचन पुत्र बलदेव राम स्ट्रेटिक मजिस्ट्रेट (पर्यवेक्षक)बनाये गये हैं। मंगलवार को शाम की पाली में इंटरमीडिएट भूगोल द्वितीय का पेपर था। कुछ लोगों द्वारा रंग फेंके जाने पर शिवलोचन ने 100 नंबर पुलिस को फोन कर दिया। मौके पर पहुंची 100 नंबर की पुलिस ने माधव राय और शिवलोचन को थाने ले आई। शिवलोचन ने जीयनपुर कोतवाली में प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि परीक्षा समाप्त होने के बाद मंगलवार की शाम खड़यंत्र और गोल बनाकर जाति सूचक शब्द का प्रयोग करते हुए रंग, और कीचड़ फेंका साथ ही जान से मारने की धमकी दी। इसे गंभीरता से लेते हुए जीयनपुर कोतवाली में धारा 186, 504, 506 एससी/एसटी एक्ट के तहत बेनी माधव राय और सोनू के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। आरोपित किये गये व्यक्ति विक्रम इंटर कालेज मुहम्मदपुर लाटघाट में कार्यरत है। यह घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है।



Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment