.

.

.

.
.

जीयनपुर :: स्कार्पियो सवार शातिर बदमाशों को पुलिस ने दबोचा ,तमचा व कारतूस बरामद


गिरफ्तार बदमाशों पर हत्या,हत्या का प्रयास,गैंगस्टर जैसे दर्ज हैं मुकदमें
आजमगढ़ :: जीयनपुर पुलिस को सफलता मिली जब पुलिस पर फायर कर भाग रहे शातिर अपराधियों को घेराबंदी कर तमंचे व कारतूस के साथ धर दबोचा गया। जीयनपुर कोतवाल मुनीष प्रताप चौहान को मुखबिर के माध्यम से सूचना मिली कि दोहरीघाट की तरफ से दो शातिर अपराधी काले रंग की स्कार्पियो से जीयनपुर थाना क्षेत्र में आ रहे हैं तो पुलिस द्वारा उनको गिरफ्तार करने हेतु जाल बिछाया गया व सुबह 5:00 बजे लाटघाट नहर के पास दोहरीघाट की तरफ से आ रही काले कलर की स्कार्पियो को जब पुलिस द्वारा रुकवाया गया तो चालक ने रौंदने की नीयत से गाडी आगे बढ़ा दिया गया। पहले से ही तैयार पुलिस द्वारा मुख्य सड़क को आगे जाम किया गया था जिससे अपराधी गाड़ी खड़ी कर भागने लगे। पुलिस द्वारा पीछा किए जाने पर तमंचे से पुलिस पर फायर भी किया गया पर बचाव करते हुए घेराबंदी कर उनको गिरफ्तार कर लिया गया । बदमाशों के पास से एक 315 बोर कट्टा व दो जिंदा कारतूस के साथ बिना नंबर की काले रंग की स्कार्पियो गाड़ी बरामद की गई ।
गिरफ्तार किए गए सिंटू राय उर्फ अमित राय पुत्र सुरेंद्र राय निवासी डिघवनिया थाना जीयनपुर इनके ऊपर पूर्व में जीयनपुर थाने में तीन संगीन मुकदमें धारा 147 ,148 , 149 , 307 व 302 , 307 , 394 के साथ गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाही बी हुई हैं साथ ही लखनऊ के इंदिरा नगर में हत्या का 302 , 449 , 341 , 120 बी के तहत मुकदमे दर्ज हैं ।
वही पंकज राय पुत्र हरीश चंद्र राय निवासी डिघवनिया थाना जीयनपुर के ऊपर भी पूर्व में अपराधिक 147 , 148 , 149 ,307 , 3 / 25 व 302 , 307 ,394 , गैंगस्टर एक्ट 13 में व 14 में यूपी गुंडा एक्ट भी लगा हुआ है । गिरफ्तार करने वाली टीम में लाटघाट चौकी इंचार्ज राजेंद्र मिश्र जीयनपुर थाना एस आई कमलनयन दुबे व उमेश कुमार सहित कांस्टेबल विधि चंद , मुकेश , लाल बहादुर , रविंद्र , जयराम रहे । उक्त दोनों शातिर अपराधियों को धारा 3 / 25 , 307 के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment