आजमगढ़:: जागो युवा सेवा संस्थान की टीम द्वारा 34वे बुधवार को गन्दगी पर वार कार्यक्रम रवि प्रकाश सिंह के नेतृत्व में सोनपार प्राथमिक विद्यालय मुबारकपुर में साफ सफाई किया गया और 34 पौधों का रोपण कर छात्रों को जागरूक किया गया। प्रधानाध्यापक लक्ष्मण सिंह ने जेवाईएसएस के हर बुधवार गन्दगी पर वार की मुहिम की सराहना करते हुए हर आमजन को अभियान से जुड़ने का आह्वान किया। ग्राम प्रधान श्याम अवध मौर्या ने जेवाईएसएस की टीम से वादा किया कि प्राथमिक विद्यालय को ब्लाक का सबसे सुंदर विद्यालय बनाने में पूरी मदद किया जायेगा। कार्यक्रम के संयोजक विनीत सिंह रीशू ने कहा कि हर बुधवार गंदगी पर वार कार्यक्रम को 34 सप्ताह हो गया है। अब हम आगे की रणनीति तैयार कर स्कूल, सरकारी भवनों में स्वच्छता की अलख जगायेंगे ताकि स्वच्छता को मिशन बनाया जा सके। निश्चित ही अब तक के कार्य से आमजन जागरूक हुए होंगे जो हमारे लिए उपलबिध हैं। जेवाईएसएस ने इस विद्यालय को गोद लिया है इसलिए हमने इसकी पहल इसी विद्यालय से किया है। पवन सिंह ने कहा कि विद्यालय के बच्चे निश्चित ही जहां स्वच्छता के प्रति जागरूक हुए वहीं पौधे के महत्व के प्रति भी इनके अंदर संजीदगी देखने को मिली है। इस अवसर पर रणविजय सिंह, गायत्री देवी, प्रियंका, मनोज गिरी, गोपाल, आदि ग्रामवासी सहित छात्र मौजूद रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment