.

.

.

.
.

लालगंज:: फोरलेन निर्माण की जीसीबी ने चबूतरों को तोड़ा,बिना नोटिस कार्य का ग्रामीणों ने किया विरोध

लालगंज/आजमगढ:: देवगांव कोतवाली क्षेत्र के रेतवां चंद्रभानपुर लालगंज के दक्षिणी बाईपास तिराहे के समीप फोरलेन के अधिकारियों द्वारा लोगों के घरों के सामने के हिस्सों को गिराए जाने के कार्य से हड़कम्प मच गया। जानकारी के अनुसार देवगांव कोतवाली क्षेत्र के रेतवां चंद्रभानपुर बाईपास के समीप फोरलेन के अधिकारियों द्वारा न मकान गिराने की नोटिस दी गयी है और न ही मकान का मुआवजा दिया गया है। सोमवार को दोपहर में अचानक जेसीबी द्वारा कुछ लोगों के मकान के सामने बने चबूतरे की खुदाई की जाने लगी। वहां उपास्थित लोगों ने अपने परिवार व कुछ किराएदारों ने इसकी सूचना अपने अपने मकान मालिकों को दिया। जब तक मकान मालिक अपने मकान पर पहुंचते तब तक यह जेसीबी कई लोगों के चबूतरे व हैंड पाइप को उखाड़ चुकी थी। ग्रामीणों ने विरोध किया कि अभी तक उन लोगों के मकान का न तो पैसा मिला है न ही मकान खाली करने के लिए कोई नोटिस दी गई है। ग्रामीणो ने कहा मकान के सामने की गयी खुदाई को तुरंत समतल किया जाए नहीं तो वह कार्यदायी संस्था गायत्री प्रोजेक्ट लिमिटेड कंपनी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करेंगे। इसके बाद कम्पनी के मैनेजर के निर्देश पर मशीनों द्वारा अबुल कलाम व अबुल कैश पुत्र वकील अहमद निवासी बैरीडीह थाना देवगांव, रामाश्रय गुप्ता पुत्र बसंन्तु निवासी रेतवां चंद्रभानपुर थाना देवगांव व हाजी इसरार पुत्र हाजी सदरुद्दीन निवासी दौना थाना देवगांव सहित अन्य ग्रामीणों के मकान के सामने वाला भाग समतल कर दिया गया।    

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment