.

आजमगढ़ में विश्विद्यालय की मांग पर दीवानी कचहरी में दो दिवसीय हस्ताक्षर अभियान

आजमगढ़:: विश्वविद्यालय अभियान के अंतर्गत दीवानी कचहरी परिसर में विश्वविद्यालय की स्थापना के लिये दो दिवसीय हस्ताक्षर अभियान शुरू किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में अधिवक्ताओं व गणमान्य लोगों ने उत्साहपूर्वक हस्ताक्षर किया और वी वांट यूनिवर्सिटी इन आजमगढ़ के नारे लगाएं।
इस अवसर पर दीवानी अभिभाषक संघ के अध्यक्ष सूबेदार यादव ने कहा आजमगढ़ मंडल मुख्यालय है इसके बावजूद यहां विश्वविद्यालय ना होना शर्म की बात है। मंत्री शमशाद अहमद ने कहा कि दीवानी अभिभाषक संघ ने विश्वविद्यालय के मुद्दे को अपने एजेंडे में सम्मिलित कर लिया है और हम इसके लिये प्रस्ताव भी करेंगे। वरिष्ठ अधिवक्ता अरुण श्रीवास्तव ने कहाकि आज़मगढ़ एकमात्र मण्डल मुख्यालय है जहाँ एक भी विश्वविद्यालय नहीँ है। वरिष्ठ अधिवक्ता अरुण पाण्डेय ने कहा कि हम सब विश्वविद्यालय के लिये तब तक संघर्ष करते रहेंगे जब तक विश्वविद्यालय की स्थापना नहीं हो जाती। वरिष्ठ अधिवक्ता सच्चिदानंद राय ने कहा कि अधिवक्ता समाज विश्वविद्यालय अभियान में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहा है। वरिष्ठ अधिवक्ता सी0एल0निगम ने कहा कि जनपद का प्रबुद्ध समाज इस मुद्दे पर गंभीर है।
इस अवसर पर अजय श्रीवास्तव, जगदंबिका चतुर्वेदी, अरुण श्रीवास्तव,डा0 वेदप्रकाश उपाध्याय,डा0 वन्दना द्विवेदी, डा सुजीत भूषण, अमित कुमार सिंह,राकेश सिंह, सुनील सिंह,शिवबोधन उपाध्याय, संजय उपाध्याय,बब्बन सिंह,दयाशंकर मिश्र, विनोद सिंह, गोपाल, मेवालाल आदि सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ताओं की उपस्थिति रही।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment