.

.

.

.
.

दीदारगंज:: वर्षों पुरानी पुलिया क्षतिग्रस्त,खतरे की आशंका,नही जा रहा जिम्मेदारों का ध्यान

आजमगढ़:: दीदारगंज विधानसभा क्षेत्र के अरारा के पास नंदाव कमरावा गांव संपर्क मार्ग पर बनी करीब तीन दशक पहले की पुलिया जो कि बाढ़ के पानी के रजवाहे के ऊपर बनी थी अब वह पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। बता दें कि इस पुलिया से सैकड़ों वाहन जिनमें स्कूल वाहन व आम राहगीर सहित अन्य गंतव्य को गाड़ियां आती जाती रहती है हालत यह हो चुकी है कि मौजूदा समय में इस कदर जर्जर हो चुकी है कि आवागमन मैं राहगीरों को पुलिया के ऊपर से गुजरने में डर लगता है। खासकर यह बड़े वाहनों के लिए खतरे का सबब बना हुआ है। इस मामले में कोई जनप्रतिनिधि व संबंधित विभाग के अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं जिससे बड़ी दुर्घटना की आशंका है । क्षेत्रीय निवासी विपिन सिंह, मनोज सिंह, प्रेम गौड़, रजनू सरोज, विजई सरोज, मनोज गौतम, मुकेश , लाल बिहारी यादव, विनोद सरोज, संजय पासवान आदि लोगों ने शासन/प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द यदि पुलिया का नवीनीकरण हो जाता तो लोगों को काफी राहत मिलती। इन सभी लोगों का कहना है कि जब से यह पुलिया बनी तब से इसका कोई रिपेयर का काम नहीं हुआ और इस समय हालत यह हो चुकी है कि किसी भी समय दुर्घटना हो सकती है। इसके निजात पाने के लिए लोगों ने शासन से पुलिया का निर्माण कराने की मांग की है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment