.

.

.

.
.

सगड़ी :: पशु आरोग्य शिविर में 246 पशुओ के लिए दी गयी दवाएं




आजमगढ़ :: सगड़ी तहसील क्षेत्र के ब्लॉक हरैया अंतर्गत गुरुवार को ग्राम पंचायत चिलबिली में पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य चिकित्सा शिविर एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें पशुपालको को पशुओं में फैल रहे रोगों उनके इलाज और दवाओं एवं उनके रखरखाव की जानकारी दी गई और 150 पशुओं का इलाज किया गया साथ 246 पशुओं में पशुपालकों को दवाएं वितरित की गई।
कार्यक्रम का शुभारम्भ फीता के बाद गौ पूजन विधि विधान से करने के बाद किया गया। पशुपालकों का नामांकन आदि करते हुए पशुपालको को जानकारी दी गई एवं निशुल्क दवाओं का वितरण और इलाज किया गया। इस दौरान दो दिनों से खोजौली ,बघावर ,सपहापाठक ,बनकटा ,बातन ,चिलबिली आदि गांव में प्रचार प्रसार कर शिविर में पशुओं को ले आने की और निशुल्क दवाओं की वितरण की जानकारी पशुपालकों में दी गई थी। जहां लोगों ने अपने-अपने पशु लेकर पहुंचे जिसमें गाय, पडीया,बछिया,भैंस आदि ले जाकर इलाज कराया और शिविर के माध्यम से जानकारी ली। इस दौरान बाझपन, बधियाकरण, कृत्रिम गर्भाधान किया गया तथा पशुपालको में को पशुओं में होने वाले रोग जैसे खुरपका, मुंहपका, बुखार सहित पशुओं में दूध बढ़ाने के लिए विभिन्न उपाय सुझाए गए और कीड़े की दवा मिनरल, बुखार कैल्शियम, भूख बढ़ाना,एंटीबायोटिक आदि दवाएं वितरित की गई । कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य हरैया सुशीला देवी पत्नी महातम यादव ने कहा कि पंडित दीनदयाल जन्मशताब्दी पर इस तरह के शिविरों का आयोजन किया जा रहा है जिससे एक ही स्थान पर पशुपालकों को निशुल्क दवा और पशुओं में फैल रहे रोगों की रोकथाम के लिए एवं पशुओ द्वारा रोजगार के अवसर तलाशने की जो अपार सम्भावनाये है इसमें काफी मदद मिलेगी । यहां तक कि पुरानी मान्यता है की गाय के दूध से विभिन्न तरह के नई क्रांति का संचार करने और गोमूत्र घी आदि से कई असाध्य रोगों का इलाज संभव है। शिविर का संचालन डॉक्टर राकेश कुमार तिवारी ने किया। इस दौरान अपर निदेशक डाक्टर यूपी सिंह ,सहायक मुख्य पशु जिला चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर एस पी सिंह ,डॉक्टर ए के गुप्ता,डाक्टर सी सी एस यादव, डॉक्टर राम सजन, डॉक्टर बी एन यादव, डॉक्टर चौधरी चरण सिंह यादव, डाक्टर एस के सिंह, डाक्टर ब्रजभुषण मौर्या डाक्टर विनोदयादव ,डाक्टर संजय पाण्डेय ,पशुधन प्रसार अधिकारी रामराज यादव ,रामाश्रय सिंह,नीलम मौर्य ,किरन सोनकर ,इन्द्रेश यादव ,फार्मासिस्ट अभिलाख यादव आदि मौजूद रहे।


Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment