.

बीटीसी छात्र छात्राओं ने छात्रवृत्ति को लेकर अम्बेडकर पार्क में प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा

आजमगढ़:: आल बीटीसी वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले शनिवार को जनपद के बीटीसी के छात्र छात्राओं ने छात्रवृत्ति को लेकर अम्बेडकर पार्क में प्रदर्शन किया। इसके बाद जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर छात्रवृत्ति दिलाये जाने की मांग किया।
एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष मुकेश चौहान ने कहाकि 2015 बैच के प्रथम वर्ष के पिछड़ी जाति के छात्रों के छात्रवृत्ति अब तक खाते में भेजी नहीं गयी इसके अलावा 2017-18 बैच के बीएलएड के पिछड़ी व सामान्य वर्ग के छात्रों की छात्रवृत्ति नहीं आयी है। इन छात्रों की छात्रवृत्ति न आने से यह प्रतिदिन स्कूल से लेकर मुख्यालय के अधिकारियों तक रोज चक्कर लगा रहे है। इसके बाद भी छात्रों को छात्रवृत्ति खातों में नहीं भेजी जा रही है। बीटीसी व डीएलएड के छात्रों की जायज मांगों का छात्र सेना ने भी अपना समर्थन दिया।
एसोसिएशन के उपाध्यक्ष संदीप यादव ने कहाकि छात्रवृत्ति के चक्कर में छात्र प्रतिदिन मुख्यालय के अधिकारियों का चक्कर लगा रहे है। इससे उनकी पढ़ाई प्रभावित हो रही है। छात्रवृत्ति न मिलने से उनकी आगे की पढ़ाई अधर में लटक गयी है। छात्रों ने शासन व प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहाकि अगर जल्द से जल्द छात्रों की छात्रवृत्ति खातों में नहीं भेजी गयी तो हम आंदोलन करने के लिए बाध्य हेंगे।
इस अवसर पर मनोज यादव, संतोष यादव, राज नरायन, सपना, प्रियंका, पूजा, सरिता, अनुष्का, मंजू, शिवप्रकाश, पल्लवी, प्रियांशु यादव, छोटेलाल, दीपक, अश्वनी तिवारी, सौरभ, ब्रिजेश यादव, आशीष, लालमणि, मिथलेश, आशीष आदि मौजूद थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment