.

.

.

.
.

प्रमुख क्षेत्र पंचायत उप निर्वाचन हेतु डीएम ने सम्बन्धित अधिकारियों को दिए निर्देश

आजमगढ़ 05 मार्च 2018 -- जिलाधिकारी चन्द्रभूषण सिंह की अध्यक्षता में प्रमुख क्षेत्र पंचायत उप निर्वाचन 2018 की तैयारियों के सम्बन्ध में बैठक सम्पन्न हुयी। जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित करतें हुये कहा कि प्रमुख क्षेत्र उप निर्वाचन को स्वतन्त्र, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शान्तिपूर्ण ढ़ंग से सम्पन्न कराने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होने बताया कि नाम निर्देशन पत्र के साथ उम्मीदवार, उसके प्रस्तावक व अनुमोदक का स्व-प्रमाणित फोटोग्राफ नामांकन पर अनिवार्य रूप से चस्पा किया जायेगा तथा जमानत की निर्धारित धनराशि नकद जमा करने की रसीद या राजकीय कोषागार या भारतीय स्टेट बैंक में जमा करने का प्रमाण-पत्र संलग्न किया जायेगा। इसके साथ ही साथ आरक्षित वर्ग का उम्मीदवार होने की स्थिति मे सक्षम अधिकारी द्वारा जारी जाति प्रमाण-पत्र, प्रारूप-1 में घोषणा पत्र तथा प्रारूप-ब में शपथ-पत्र।
उन्होने बताया कि मतदान कक्ष में सुरक्षा प्राप्त प्रत्याशियों/सदस्यांे के सुरक्षा कर्मियों को प्रवेश नही दिया जायेगा तथा मतदान एवं मतगणना की शत-प्रतिशत वीडियोग्र्राफी करायी जायेगी तथा मतदान/मतगणना कक्ष के अन्दर किसी भी व्यक्ति द्वारा मोबाइल फोन का प्रयोग नही किया जायेगा तथा मतदान स्थल के बाहर एवं भीतर सीसीटीवी कैमरा लगी रहेगी। उन्होने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि विकास खण्डों पर निर्वाचन के दृष्टिगत नामांकन से लेकर मतगणना तक आवश्यक बैरिकेडिंग की व्यवस्था करना सुनिश्चित करें तथा मतदान एवं मतगणना स्थल के प्रवेश द्वार पर ही तलाशी की व्यवस्था सुनिश्चित की जायेगी ताकि कोई मतदाता(सदस्य क्षेत्र पंचायत) मोबाइल लेकर प्रवेश न कर सके। सभी बीडीसी सदस्यों को फोटोयुक्त परिचय पत्र जारी कर दिया गया है।
उन्होने बताया कि यदि कोई क्षेत्र पंचायत सदस्य (मतदाता) निरक्षरता, दृष्टिबाधा या अन्य अशक्तता के कारण सहायक/साथी की मांग करता है तो वह मतदान प्रारम्भ होने से कम से कम 48 घन्टे पहले यानि 7 मार्च 2018 को पूर्वान्ह 11 बजे तक लिखित रूप से प्रार्थना-पत्र शपथ-पत्र के साथ सहायक निर्वाचन अधिकारी को प्रस्तुत करेगा। सहायक/साथी सहायक निर्वाचन अधिकारी के संस्तुति के आधार पर स्वीकृत किये जायेंगे।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी फूलपुर/सहायक निर्वाचन अधिकारी अनिल कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी बूढ़नपुर/स्टैटिक मजिस्ट्रेट प्रकाश चन्द सहित सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत एवं नगरीय निकाय) राकेश कुमार सिंह उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment