आजमगढ़:: सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन योजना अंतर्गत ग्राम भैरोपुर विकासखंड अहिरौला में सोमवार को एक दिवसीय कृषक प्रशिक्षण आयोजित हुआ। जिसमें किसानों को फसल अवशेष न जलाने बल्कि उसका उपयोग जैविक उत्पाद के रूप में प्रयोग करने, मिट्टी की जांच के उपरांत प्राप्त परिणाम के आधार पर उर्वरकों का प्रयोग जैविक खाद अपनाने बनाने परंपरागत कृषि के साथ ही साथ विविधीकरण को अपनाने पशुपालन को बढ़ावा देने आदि विषयों पर डॉ पंकज सिंह उप परियोजना निदेशक आत्मा ने विस्तार पूर्वक चर्चा की। उन्होंने आगे बताया कि कृषि विभाग से किसी प्रकार का अनुदान प्राप्त करने के लिए पंजीकरण अनिवार्य है मिट्टी की जांच निशुल्क है इसे अवश्य कराएं तथा दिए गए वैज्ञानिकों के सुझाव को कृषक भाई अपनाएं जिससे कि आप की आय में वृद्धि हो सके। इस दौरान ब्लॉक टेक्नोलॉजी मैनेजर सिद्धार्थ शेखर सिंह ने उपस्थित कृषकों का उत्साहवर्धन करते हुए कहाकि यदि कृषक समय के साथ अपने को नहीं बदले तो भविष्य में अनेक कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा। श्री सिंह ने कृषकों को आन लाईन पंजीकरण कराने सहित रोग एवं कीट प्रबन्धन की सलाह दी। प्रशिक्षण में सरपंच मुकेश सिंह, हंसराज यादव बीटीटी सचिव, विपिन सिंह एटीएम, रमेश रामजीत, सजय मिश्र, सूर्य नरायण सिंह, गुलाईचा देवी, सविता, रामचेत मौर्य, प्रदीप, मलखान, हिसाबुद्दीन सहित सैकड़ों किसान मौजूद रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment