आजमगढ़:: अहरौला थाना छेत्र के मोलनापुर निवासी अच्छेलाल मौर्य पुत्र मुन्ना मौर्य ने ग्राम प्रधान और सेक्रेटरी पर उनके द्वारा बनाए गए शौचालय का धन गबन करने और धन का प्रलोभन देने का आरोप लगाया है । इस बावत पीड़ित ने मुकामी थाने में दोनों के खिलाफ तहरीर दिया है । अहरौला थाने में दी गयी तहरीर में अच्छेलाल मौर्य ने मोलनापुर ग्राम प्रधान शंकर मौर्य व सचिव सुरेश यादव पर प्रलोभन देकर शौचालय बनवाने समेत धन गबन करने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि लिस्ट में 25 लोगो के शौचालय स्वीकृत है जिनमे उनका भी है और कर्ज लेकर शौचालय बनवा भी दिया गया परन्तु चार माह से अभी तक इसका धन खाते में नहीं आया । बैंक में पता करने पर उक्त धन 12000 को प्रधान ने अन्य के खाते में भेज दिया गया है । अच्छेलाल ने प्रलोभन और धोखाधडी का आरोप लगाते हुए कार्यवाही की मांग की है । थानाध्यक्ष अहरौला चंद्रभान यादव का कहना है तहरीर मिली है जाँच कर कार्यवाही होगी । प्रधान व सचिव पर लगाया शौचालय धन गबन का आरोप
Blogger Comment
Facebook Comment