आजमगढ़। कामन सर्विस सेंटर (सीएससी) के जनसेवा संचालकों एवं ग्राम प्रधानों की कार्यशाला सोमवार को फूलपुर विकास खण्ड कार्यालय के सभागार में सम्पन्न हुई। जिसमे जनसेवा संचालकों व ग्राम प्रधानों को जिला प्रबन्धक अजय सिंह व जिला सम्वन्यक आशुतोष यादव ने संयुक्त रूप से प्रशिक्षण देते हुए वाईफाई चौपाल के बारे में विस्तार से बताया।
कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए जिला प्रबन्धक अजय सिंह ने बताया कि भारत सरकार हर गांव को डिजिटल बनाने के मुहिम के तहत वाई-फाई चौपाल योजना शुरू है जिसके तहत सीएससी संचालक हर ग्रामीण तक वाई-फाई की सेवा पहुंचायेगा।
सीएससी के जिला समन्वयक आशुतोष यादव ने बताया कि सरकार गामीणां को डिजिटल रूप से साक्षर व जागरूक करने के लिए प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान चला रही है, जिसमें हर ग्राम पंचायत के 14 वर्ष से 60 वर्ष के लोग प्रशिक्षित किये जा रहे है। सीएससी पर सरकारी परीक्षाओं का कोर्स भी उपलब्ध है जिसके तहत आप वृहद स्तर पर लाभांवित हो सकते है। उन्होंने यह भी बताया कि वीएलई का मोबाइल ऐप व बेवसाइट बनाया जायेगा, जिसके जरिये परीक्षार्थी उन ऐप का लाभ उठा सकता है।
कार्यशाला में जिला प्रबंधक सुनील प्रजापति, व ग्राम प्रधान, वीएलई आदित्य कुमार, राहुल कुमार मौर्य, संत कुमार मौर्य आदि मौजूद रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment