.

सरकार छात्रों के नहीं नकल माफिया के खिलाफ -भाजपा प्रदेश अध्यक्ष

आजमगढ़: नगर के एक महाविद्यालय के स्वर्ण जयन्ती कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्रनाथ पाण्डेय ने जम्मू के निकट आर्मी कैम्प पर हुए आतंकी हमले को पाकिस्तान की बौखलाहट का नतीज़ा बताया और कहा कि पाकिस्तान में आतंक की जड़ों पर प्रहार हो रहा है इसी से बौखलाया है और आतंकी घटना भी दीपक के बुझने से पहले की लौ की तरह है। महेन्द्रनाथ पाण्डेय ने आगामी प्रदेश के बजट पर कहा कि यह जनउपयोगी, किसानों, नौजवानों, व्यवसाइयों का बजट होगा जिस प्रकार से केंद्र का बजट रहा उसी के आलोक में यहाँ का बजट होगा। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने सूबे में यूपी बोर्ड परीक्षा में काफी संख्या में परीक्षार्थियों के परीक्षा छोड़ने पर कहा कि मुख्यमंत्री की लगातार नज़र है और उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा खुद ऑब्जरवेशन कर रहे हैं। सरकार चाहती है जो भी छात्र परीक्षा पास करें उनके प्रमाणपत्रों का मूल्य हो और सभी लोग चाहते हैं कि परीक्षा साफ़ सुथरी हो। जोर दे कर कहा की छात्रों के साथ प्रदेश सरकार है और साड़ी कवायद नक़ल माफियाओं के खिलाफ है। जिस प्रकार से कई जिलों जैसे कन्नौज, मैनपुरी, शिकोहाबाद जैसे जिलों में माफिया ठेका लेते थे वह नहीं चलेगा। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि फूलपुर व गोरखपुर लोकसभा सीट केउपचुनाव में जल्द ही प्रत्याशी घोषित हो जायंगे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment