.

पूर्वांचल विश्वविद्यालय:: प्रधानमंत्री के 'परीक्षा पर चर्चा' कार्यक्रम का हुआ सीधा प्रसारण

जौनपुर: वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के अवैद्यनाथ संगोष्ठी भवन में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तालकटोरा स्टेडियम नई दिल्ली के परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम का सीधा प्रसारण हुआ। विश्व विद्यालय के विद्यार्थियों ने देश के प्रधानमंत्री की बातों को आत्मसात किया। छात्रों ने समय -समय पर प्रभावित होकर खूब तालियां भी बजाई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बड़े सरल तरीके से आत्मविश्वास बढ़ाने ,तनाव कम करने , मेहनत, एकाग्रता,गुरु शिष्य संबंधों एवं अभिभावकों की अपेक्षा जैसे मुद्दों पर अपनी बेबाक बात रखी। विश्वविद्यालय के इंजीनियरिंग, प्रबंध अध्ययन, विज्ञान, फार्मेसी व सामाजिक विज्ञान संकाय के विद्यार्थियों से पूरा संगोष्ठी भवन भरा रहा। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर डॉ राजाराम यादव ने प्रसारण के बाद कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऐसे सामयिक विषय पर संवाद स्थापित कर सभी में ऊर्जा का संचार किया है। प्रसारण के पूर्व अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रोफ़ेसर अजय द्विवेदी एवं जनसंचार विभाग के अध्यक्ष डॉ मनोज मिश्र ने भी विद्यार्थियों को सम्बोधित किया। इस अवसर पर यूथ इन एक्शन के राष्ट्रीय संयोजक शतरुद्र प्रताप ,कुलसचिव सुजीत कुमार जायसवाल,प्रोफेसर बीबी तिवारी, प्रो अजय प्रताप सिंह, प्रो मानस पांडेय , प्रो वीडी शर्मा , प्रो अविनाश पाथर्डीकर ,प्रो वंदना राय, प्रो एसके श्रीवास्तव, डॉ संतोष कुमार,डॉ दिग्विजय सिंह राठौर,डॉ राजकुमार ,डॉ अमरेंद्र सिंह सहित विद्यालय के तमाम शिक्षक विद्यार्थी मौजूद रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment