आजमगढ़ 16 फरवरी 2018 -- जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी चन्द्र भूषण सिंह ने बताया है कि उप निर्वाचन माह फरवरी 2018 में प्रधान पद के 8 एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य के 2 पदों पर निर्वाचन कराया जाना है। जिसमें कुल 28 मतदान स्थलों पर वास्तविक रूप से उप निर्वाचन सम्पन्न कराया जायेगा। उक्त जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी ने कलेक्ट्रेट सभागार में त्रिस्तरीय उप निर्वाचन माह फरवरी 2018 की तैयारी बैठक करते हुए दिए। उन्होने बताया कि 22 फरवरी को पूर्वान्ह 7.00 बजे से अपरान्ह 5.00 बजे तक मतदान तथा 24 फरवरी को पूर्वान्ह 8.00 बजे से मतगणना कार्य होगा। उन्होने सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिए कि मतदान स्थल का निर्माण उनके द्वारा कराया जायेगा। उन्होने बताया कि मतदान/मतगणना कार्मिकों की व्यवस्था पीडी/प्रभारी अधिकारी कार्मिक के स्तर से कराया जाना है। जनपद के कुल 28 मतदान स्थलों के लिए 28×4=112 एवं आरक्षित कार्मिक प्रति विकास खण्ड एक पार्टी के हिसाब से कुल 32 इस प्रकार मतदान के लिए 112$32=144 कार्मिकों की आवश्यकता होगी तथा मतगणना हेतु 8 विकास खण्डों हेतु 8 पार्टी एवं 8 रिर्जब पार्टी के हिसाब से कुल 64 कार्मिकों की आवश्यकता होगी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने आगे बताया कि मतदान एवं मतगणना कार्मिकों का प्रशिक्षण डीडीओ/प्रभारी अधिकारी प्रशिक्षण के स्तर से कराया जाना है। प्रशिक्षण 19 फरवरी को अपरान्ह 1.00 बजे 3.00 बजे तक नेहरूहाल सभागार में दिया जायेगा। मतगणना की वीडियोग्राफी सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी के स्तर से करायी जायेगी। उन्होने बताया कि जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रट की नियुक्ति कर दी गयी है। तहसीलदार सम्बन्धित उप जिलाधिकारी को जोनल मजिस्ट्रेट तथा विकास खण्डवार सम्बन्धित तहसीदार अथवा अन्य अधिकारी को सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। 6 जोनल मजिस्ट्रेट एवं 8 सेक्टर मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की गयी है। जिलाधिकारी ने वाहन व्यवस्था के सम्बन्ध में बताया कि मतदान पार्टियों को मतदान स्थल तक ले जाने हेतु 10 मिनी बस की व्यवस्था एडीएम वित्त एवं राजस्व/प्रभारी अधिकारी वाहन के स्तर से करायी जायेगी। मतगणना 24 फरवरी को प्रातः 8.00 बजे से कार्य समाप्ति तक सम्बन्धित विकास खण्ड मुख्यालय पर की जायेगी। मतदान हेतु मतदान पार्टियांॅ सम्बन्धित विकास खण्ड मुख्यालय से प्रस्थान करेगी। और मतदान से 2 दिन पूर्व भारी एवं हल्के वाहनों को विकास खण्ड मुख्यालय पर आवश्यकतानुसार एकत्रित किया जायेगा। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन लवकुश कुमार त्रिपाठी, उप जिलाधिकारीगण, पीडी देवदत्त शुक्ल, अपर जिला सूचना अधिकारी अंजनी कुमार मिश्र सहित विभिन्न विभागोें के सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment