.

बोर्ड परीक्षा :: डीएम ने जारी किया कण्ट्रोल रूम व नोडल अधिकारियों के फोन नंबर

आजमगढ़ 06 फरवरी 2018 -- जिलाधिकारी चन्द्र भूषण सिंह ने बताया है कि उ0प्र0 माध्यमिक शिक्षा की परीक्षा 6 फरवरी से शुरू हो रही है। परीक्षा की सुचिता बनाये रखने एवं परीक्षा को सकुशल कराये जाने हेतु जिलाधिकारी कार्यालय में कक्ष संख्या-22 में कन्ट्रोल रूम की स्थापना की गयी है। जिसका नम्बर 05462-246832 तथा 05464-246802 है। परीक्षा की प्रथम पाली प्रातः 7.30 बजे से 10.30 बजे तक तथा द्वितीय पाली अपरान्ह 2.00 बजे से सांय 5.00 बजे तक संचालित होगी। कन्ट्रोल रूम में अधिकारीयों की डियूटी लगायी गयी है।
जिलाधिकारी ने बताया है कि समाज कल्याण अधिकारी को नोडल अधिकारी मो0नं0-9415702900, अपर संख्याधिकारी सुनील सिंह को सहायक नोडल अधिकारी मो0नं0-9415285372 बनाया गया है इसके अतिरिक्त ई डिस्ट्रीक्ट मैनेजर शरद कुमार यादव मो0नं0-9532003533, ज्योति स्वरूप श्रीवास्तव विविध लिपिक मो0नं0-9415832933, विपुल सिंह जे0ए0 मो0नं0-9532543131 तथा राम सिंगारे सम्बद्ध सामान्य लिपिक को भी तैनात किया गया है।
जिलाधिकारी ने आगे बताया है कि उपरोक्त के अतिरिक्त अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व को ओवर आॅल प्रभारी नियुक्त किया गया है। उक्त अधिकारी/कर्मचारीगण को निर्देशित किया गया है कि परीक्षा शुरू होने से एक घन्टा पूर्ण कन्ट्रोल रूम में  उपस्थित होकर सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट/स्टैटिक मजिस्ट्रेट से दूरभाष पर वार्ता कर उनके भ्रमणशील होने की जानकारी प्राप्त करेगें साथ ही कन्ट्रोल रूम में परीक्षा के सम्बन्ध में प्राप्त शिकायतों का निस्तारण कराना सुनिश्चित करेगे तथा कृत कार्यवाही से प्रतिदिन जिलाधिकारी को अवगत करायेगे। उन्होने आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने को कहा है।  

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment