आजमगढ़ : संदिग्ध अवस्था में आग से झुलस कर जिला अस्पताल में भर्ती कराई गयी छात्रा समेत तीन लोगों की इलाज के दौरान मंगलवार की सुबह मौत हो गई। तीनों शवों को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। रानी की सराय थाना क्षेत्र के शाहखजुरा गांव निवासी 35 वर्षीय अरविन्द राजभर पुत्र श्याम बिहारी राजभर सोमवार की रात को संदिग्धावस्था में आग से झुलस गया । उसे रात पौने ग्यारह बजे परिवार के लोग जिला अस्पताल में भर्ती कराए। इलाज के दौरान मंगलवार की अलसुबह लगभग पौने पांच बजे मौत हो गई। अतरौलिया क्षेत्र के ओमपुर गांव निवासी 27 वर्षीय सरिता वर्मा पत्नी श्रीनाथ वर्मा भी सोमवार की रात को रहस्यम परिस्थिति में आग से झुलस गई। झुलसे हालत में उसे भी परिवार के लोग रात को लगभग डेढ़ बजे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। मंगलवार की भोर में उसने भी इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मऊ जिले के मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के नगदोपुर गांव निवासी 18 वर्षीय नंदनी पुत्री विनोद इंटर की छात्रा थी। वह नौ फरवरी को दिन में स्टोव जलाकर भोजन बना रही थी। परिजनों का कहना है कि अचानक स्टोव फट जाने से वह आग से गंभीर रूप से झुलस गई थी। झुलसे हालत में इलाज के लिए जिला अस्पताल में उसी दिन भर्ती कराया गया था। चार दिना से जिंदगी व मौत से संघर्ष कर रही छात्रा ने भी मंगलवार की सुबह लगभग नौ बजे दम तोड़ दिया। मृत छात्रा के तीन बहन व एक भाई हैं।
Blogger Comment
Facebook Comment