.

रानी की सराय ::आकाशीय बिजली गिरने से स्नातक छात्र की मौत,मचा कोहराम

आजमगढ़ : रानी की सराय : थाना क्षेत्र के महमूदपुर गांव में मंगलवार की सुबह आकाशीय बिजली गिरने से छात्र की झुलस कर मौत हो गई। इकलौते पुत्र की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। महमूदपुर गांव निवासी 22 वर्षीय धर्मेंद्र कुमार यादव उर्फ रवि पुत्र रूदल यादव डीएवी कालेज में स्नातक का छात्र था। उसकी ननिहाल शहर के मुहल्ला एलवल में स्थित है। वह अपने मामा व सभासद मनोज यादव के घर पर रहकर पढ़ता था। दो दिन पूर्व वह ननिहाल से घर गया था। सोमवार की रात से मुसलाधार बारिश हो रही है। परिजन का कहना है कि मंगलवार की सुबह लगभग साढ़े सात बजे वह घर से निकलकर शौच के लिए खेत की ओर गया था। इस बीच बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से उसकी चपेट में आ गया। गंभीर रूप से झुलसे छात्र को परिवार के लोग 108 एंबुलेस से लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। जिला अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर जब परिजनों को मिली तो परिवार में कोहराम मच गया। वह अपने मां-बाप का इकलौता पुत्र था। उसकी दो छोटी बहने हैं। जीविकोपार्जन के लिए उसके पिता मुंबई रहते हैं सूचना पा कर वह भी घर आ रहे हैं । इधर परिवार के लोगों ने पुलिस को लिखित प्रार्थना पत्र दिया कि वे शव का पोस्टमार्टम नहीं कराना चाह रहे हैं। पुलिस ने पंचायतनामा बनाकर शव को अंतिम संस्कार के लिए परिजनों के हवाले कर दिया। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment