.

.

.

.
.

कश्मीर में सैनिकों पर मुकदमा,आक्रोशित छात्रों ने पुतला फूंक किया विरोध प्रदर्शन

आजमगढ़ : शिब्ली नेशनल कालेज पीजी कालेज व राष्ट्रीय विद्यार्थी चेतना परिषद के छात्रों ने शुक्रवार को महाविद्यालय के पास रक्षामंत्री व जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री का पुतला फूंका। छात्रों ने जम्मू कश्मीर में सैनिकों के उपर दर्ज किये गये मुकदमें का विरोध किया और इसे वापस लिए जाने की मांग करते हुए व्यापक आंदोलन की चेतावनी दी। छात्र नेता लालजीत यादव ने कहा कि देश के सैनिको का अपमान बर्दाश्त नही किया जाएगा। सैनिक देश की सुरक्षा करते हैं, उनके उपर मुकदमा दर्ज होना ठीक नही है। इसके लिए भाजपा सरकार की रक्षामंत्री जिम्मेदार है। मुकदमें को वापस नही लिया गया तो छात्र बड़ा आंदोलन करेगें। सैनिक विषम परिस्थति में देश की सुरक्षा करते हैं। दुर्गम स्थानों पर अपनी जान जोखिम में डाल कर देश की सेवा में लगे हुए हैं। इस अवसर पर संतोष कुमार, आनन्द विश्वकर्मा, सौर्य सिंह, रजनीश यादव, मो. कामराज, सैय्यद एहतेशाम, बेलाल, नेहाल, अल्ताप अहमद, विशाल शर्मा, शैलजा कांत, विजय कुमार, विशाल, करन, अखिलेश यादव, मोनू, उत्सव सहित अन्य लोग शामिल रहे। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment