.

.

.

.
.

त्रिस्तरीय पंचायतों के रिक्त 157 पदों पर उप चुनाव अधिसूचना जारी,22 फरवरी को मतदान

आजमगढ़ : त्रिस्तरीय पंचायतों के रिक्त 157 पदों पर उप चुनाव के लिए शुक्रवार को जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्रभूषण सिंह ने चुनाव अधिसूचना जारी की। आठ ग्राम प्रधान,चार क्षेत्र पंचायत सदस्य (बीडीसी) और 367 वार्ड मेंबर (ग्राम पंचायत सदस्य) पद के लिए 22 फरवरी को मतदान होगा। इससे पूर्व पांच फरवरी से 12 फरवरी तक नामांकन होगा। अगले दिन 13 फरवरी को नामांकन पत्रों की जांच, 15 फरवरी को चुनाव चिन्ह का आवंटन किया जाएगा। जिले में फूलपुर ब्लाक में बौसाडीह ग्राम पंचायत, पल्हना ब्लाक में इस्माइलपुर भरथीपुर, बिलरियागंज ब्लाक में हेंगाईपुर, पवई ब्लाक में खंडौरा,गोधना,पल्हनी ब्लाक में कोठरा,मिर्जापुर ब्लाक में मधुरामपुर और ठेकमा ब्लाक में रवनिया ग्राम पंचायत का प्रधान पद रिक्त है। इसके अलावा मार्टीनगंज ब्लाक में लारपुर बक्सू,हरैया ब्लाक में बैजाबारी,पल्हना ब्लाक में महादेवपारा और अतरौलिया में रतुआपार प्रथम क्षेत्र पंचायत सदस्य (बीडीसी) पद रिक्त है। जबकि लालगंज ब्लाक को छोड़ कर अन्य ब्लाक में ग्राम पंचायत सदस्य के 145 पद रिक्त हैं। रिक्त आठ ग्राम प्रधान,चार बीडीसी और ग्राम पंचायत के 145 सदस्य पदों पर उप चुनाव के लिए पांच फरवरी से 12 फरवरी तक सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक नामांकन पत्र दाखिल किए जाएंगे। अगले दिन 13 फरवरी को सुबह 10 बजे से नामांकन पत्रों की जांच शुरू की जाएगी। 15 फरवरी को सुबह 10 बजे से तीन बजे तक उम्मीदवारी वापसी का समय निर्धारित रहेगा। इसी दिन तीन बजे के बाद से वैध उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह का आवंटन किया जाएगा। 22 फरवरी को सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक मतदान होगा और 24 फरवरी को सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू की जाएगी।
जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्रभूषण सिंह ने बताया कि नामांकन की प्रक्रिया संबंधित ब्लाक मुख्यालय पर पूरी की जाएगी। ब्लाक स्तर पर नियुक्त निर्वाचन अधिकारी पांच फरवरी को अपने स्तर से अधिसूचना जारी करेंगे। इसी के साथ ही नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment