आजमगढ़: सरायमीर थाना क्षेत्र के मुहल्ला चूड़िहार टोला निवासी शाहिन बानो पत्नी अबुल फैज ने मंण्डलायुक्त को ज्ञापन सौंप कर अपनी भूमि पर हुए अवैध कब्जे खाली कराने की मांग किया है। मुख्यमंत्री को भेजे गये ज्ञापन में पीड़िता ने बताया कि खुर्दकास्ता उर्फ सरायमीर स्थित गाटा सं0 745/1 में वह बतौर कास्तकार के रूप में काबिज है। मेरे गाटे से कुछ ही दूरी पर गाटा सं0 797 है। क्षेत्र के बीनापर गांव निवासी कुछ लोगों ने गलत तरीके से शेंरवा गांव निवासी दो लोगों को यह भूमि बैनामा कर दियां क्रेता उक्त भूमि पर कब्जा न करके मेरे गाटा सं0 745/1 पर जबरन कब्जा करके उस पर निर्माण कर लिये है। पीड़िता ने बताया कि इस सम्बंध में उसने जिले के आलाधिकारियो के यहां शिकायती पत्र दिया तो क्षेत्र के लेखपाल व कानूनगो से आख्या मागी गयी। लेकिन यह लोग भू-माफियाओं से मिलकर हर बार गलत रिपोर्ट लगा दे रहे हैं जिसके चलते अवैध कब्जेधारियों पर कोई कार्यवाही नही हो पा रही है।
Blogger Comment
Facebook Comment