आजमगढ़: आजमगढ़ के शहर कोतवाली के ठंढी सड़क स्थित विवेकानन्द कालोनी में मोबिल आयल के अस्थायी गोदाम में शक्रवार की दोपहर 02 बजे दिन में लगी भीषण आग से पूरे इलाके में अफरातफरी का माहौल उत्पन्न हो गया गया । संयोग से कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ और ना ही कोई हताहत हुआ पर अगल बगल के कुछ मकानों को भी नुक्सान हुआ है। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियों ने तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। यह अग्निकांड कैसे हो गया इसका अभी कुछ पता नहीं चल सका है। पुलिस के अनुसार शहर के मोबिल के व्यवसाई आलोक जायसवाल का दर्जनों ड्रम मोबिल आयल विवेकानंद कालोनी स्थित खली प्लाट पर टीनशेड के नीचे रखा था। इसी गोदाम में दोपहर लगभग डेढ़ बजे अचानक तेजी से धुँआ उठने लगा | आस-पास के लोग जब तक मौके पर पहुंचते तब तक आग विकराल रूप ले चुकी थी। खतरा भांप अगल बगल के लोग घर छोड़ कर भाग गए। सूचना मिलने के 30 मिनट बाद फायर ब्रिगेड की गाडी मौके पर पहुंची तब तक आग प्रचंड रूप धारण कर चुकी थी। आग की भयावहता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि हर बीस मिनट में मोबिल की दो सौ लीटर वाले ड्रम के फटने से आग का गुबार भड़क उठ रहा था। गुबार भड़कने से गरम मोबिल के छींटे दूर तक छिटक रहे थे। थोड़ी ही देर में मौके पर हजारों तमाशबीनो की भीड़ जुट गयी जिनको पुलिस ने दूर हटाया। सूचना पा कर मौके पर पहुंचे एडीएम लवकुश त्रिपाठी , एसडीएम प्रशांत कुमार सहित कई पुलिस अधिकारियों ने आस-पास में रहने वाले लोगो को उनके मकान से बाहर निकलवाया। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों के लगातार प्रयास के तीन घंटे बाद आग पर काबू पाया जा सका | फिलहाल इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। कॉलोनी के लोगों ने बताया की मोबिल व्यवसाई आलोक जायसवाल शहर से बाहर हैं।
Blogger Comment
Facebook Comment