शाहगढ़/आजमगढ़: मुबारकपुर थाना क्षेत्र के सठियावं कुकड़ीपुर रेलवे क्रासिंग पर रविवार की देर शाम को एक 18 वर्षीय युवती ने संदिग्ध परिस्थितियों में गोदान ट्रेन के सामने कूद कर आत्म हत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार मुबाकरपुर थाना क्षेत्र के रानीपुर गांव निवासनी मृतका सोनी पुत्र सुरेन्द्र राम रविवार की शाम को सठियांव रेलवे के कुकड़ीपुर क्रासिंग पर गोदान ट्रेन के सामने कूद कर आत्म हत्या कर ली। आस पास के लोगो ने देखा तो घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया और परिजन को सूचना भी दिया। परिजन का रो रो कर बुरा हाल बना हुआ है।
Blogger Comment
Facebook Comment