आजमगढ़: जरूरतमंदों के चूल्हों तक अनाज पहुंचाने का बीड़ा उठाने वाली प्रयास सामाजिक संगठन ने रानी की सराय क्षेत्र के रूदरी मोड़ के पास शनिवार को पांचवें अनाज बैंक शाखा का शुभारंभ किया। इस दौरान क्षेत्र के लोगों से अपील किया कि अपने घर के अगल-बगल के निराश्रित जरूरतमंद को प्रयास अनाज बैंक तक लेकर आये और उनके पेट की आग को बूझाने में मदद करें। सामाजिक संगठन प्रयास के अध्यक्ष रणजीत सिंह ने बताया कि बीते 30 अप्रैल 2017 को प्रयास ने अनाज बैंक की पहली शाखा खोली गयी थी, इसके बाद नीबीं, देवहट्टा बिलारी, निजामाबाद, नेता नगरी देवारा पर प्रयास अनाज बैंक संचालित हो रही है। साथ ही कई स्थानो पर पहुंचकर प्रयास ने अनाज बैंक के माध्यम से जरूरतमंद को लाभांवित करना जारी है। प्रयास ने अब तक 33 परिवारों में 11 कुंतल अनाज वितरित किया है। अतुल श्रीवास्तव ने अपील किया कि अगर गरीब लड़की के शादी आदि के कार्यक्रमों के लिए भी किसी को भी अनाज चाहिए तो वे हमें बताये, अनाज बैंक के माध्यम से उसकी यथासंभव मदद करेंगे।अनाज बैंक के प्रभारी अरविन्द सिंह ने बताया कि प्रयास अनाज बैंक के माध्यम से निराश्रित, जरूरतमंदों की अब सीधी मदद हो सकेंगी। क्षेत्र के गरीबां के चूल्हे अब कभी भी अनाज के अभाव में बूझेंगे नहीं, ऐसी योजना जनपद के सभी गांवों में होनी चाहिए ताकि मानवीय संवेदनाओं को जीवंत रखा जा सके। शाखा के प्रमुख सहयोगी लोकतंत्र सेनानी सुभाष चन्द्र गुप्ता ने कहा कि अनाज बैंंक की शाखा के कोष में अनाज की कभी भी कमी नहीं होगी इसका मै वादा दिलाता हूं। शाखा को अनाज उपलब्ध कराने वालों में दीपक सिंह, वेदप्रकाश, रोशन, सीप्पू सिंह, राजमणि त्रिपाठी, धर्मेन्द्र सरोज, आलोक सिंह शामिल रहे। इस अवसर पर शमसाद अहमद, डा वीरेन्द्र पाठक, इंजी सुनील यादव, सुरेश यादव, कमलेश यादव, मुकेश, रामप्रकाश सिंह, चन्द्रबलि, इन्द्रदेव, हरिलाल, संजय सिंह, बिट्टू यादव, इरफान अहमद आदि मौजूद रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment