.

थानों में व्यापारियों को सुरक्षा संबंधित दी गई जानकारी

आजमगढ़ : जनपद के विभिन्न थानों पर बुधवार को पुलिस ने व्यापारियों संघ बैठक कुछ सुझाव व जानकारी दी। सरायमीर थाना परिसर में क्षेत्र के व्यापारियों की बैठक की गई बैठक में सरायमीर कस्बे सहित ग्रामीण इलाके के व्यापारी शामिल रहे। नंदाव,संजरपुर,पुनापोखर,सेरवा,छितेपुर,आदि व्यापारियों को संबोधित करते हुए थानाध्यक्ष राम नरेश यादव ने कहा शासन की मंशा है कि व्यापारियों को सुरक्षा दी जाए आप लोग अपने दुकानों में सीसीटीवी कैमरा लगवा लें जिससे कि आप सभी लोग सुरक्षा की दृष्टि से अपनी दुकानों में मजबूत ताले लगाएं एवं दरवाजे को मजबूत रखें तथा अन्य किसी भी अप्रिय घटना अगर घटती है तो पुलिस को तत्काल सूचित करे। थानाध्यक्ष ने कहा बैंक जाते समय पेन कैमरा का इस्तेमाल करें जिससे कि अगर बैंक में जाते समय रास्ते में या सोना चांदी की खरीदारी करने में कोई परेशानी हो तो कैमरा के जरिए उस तक पहुंचा जा सकता है या किसी को परेशानी महसूस हो तो हमें बताएं हम और हमारी टीम साथ खड़ी रहेगी। आप सभी लोग आपस में एक बैठक कर ले आवश्यकता समझे तो हमें भी बुला ले। इस दौरान कुछ व्यापारियों ने अपनी अपनी समस्याएं सुनाई जिसें थानाध्यक्ष आश्वासन दिया। इस अवसर पर विनोद जायसवाल,अंशुमन सेठ,जिला पंचायत सदस्य बबलू यादव,वसी सिद्दीकी,विनोद,असलम,शाहिद,नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि रामप्रकाश यादव,ओबैदुल रहमान आदि दर्जनों व्यापारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। इसी क्रम में दीदाररगंज थाना परिसर मे थाना क्षेत्र के बाजारो एवं ग्रामीण क्षेत्र के व्यवसायियो की एक बैठक थानाध्यक्ष मंजय सिंह की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुई। जिसमे ब्यावसायियो को निर्देश दिया गया कि आप सभी लोग सुरक्षा की दृष्टि से अपनी दुकानो मे सीसी कैमरा एवम मजबूत ताले लगाए एवम दरवाजो को मजबूत रखे तथा अन्य किसी भी अप्रिय घटना अगर घटती है तो पुलिस को तत्काल सूचित करे। पुलिस आप के साथ है। इस अवसर पर सुकखू यादव,रमेश जायसवाल,सुनील कुमार यादव,सुबाष चन्द्र यादव,जय प्रकाश गुप्ता, बेदी गुप्ता,गोपाल चंद गुप्ता आदि उपस्थित थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment