आजमगढ़ :विधायक मुबारकपुर शाह आलम गुड्डू जमाली ने मुबारकपुर विधानसभा के मुख्य मुद्दों के साथ साथ प्रदेश में बिगड़ती हुई कानून व्यवस्था एवं साम्प्रदायिकता के मुद्दे पर सदन के भीतर सरकार को जोरदार ढंग से घेरा। श्री जमाली ने मुबारकपुर रोडवेज को चालू न करने के लिए सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि रोडवेज के निर्माण में प्रदेश की जनता की गाढ़ी कमाई का करोड़ों रुपये खर्च होने एवं निर्माण कार्य पूरा हो जाने के बावजूद शुरू न करने के कारण वहाँ पर पशु पक्षियों का अड्डा बनता जा रहा है जिससे जनता के धन की छति हो रही है इसलिए इसे तत्काल चालू किया जाय। इसी क्रम में विधायक ने मुबारकपुर के ग्राम अमिलो जिसकी जनसंख्या 25000 से अधिक है उसे शीघ्र ही अलग से नगर पंचायत घोषित करने की मांग विधानसभा में रखी । मुबारकपुर सहित प्रदेश के समस्त बुनकर समाज के लोगों की समस्या उठाते हुए उन्होंने कहा की मुबारकपुर ही नहीं प्रदेश के बुनकर बाहुल्य क्षेत्रों को औद्योगिक क्षेत्र घोषित 24 घंटे बिजली देने की मांग किया। श्री जमाली ने प्रदेश की बिगड़ती हुई कानून व्यवस्था एवं साम्प्रदायिकता पर बोलते हुए कहा कि कासगंज की घटना प्रदेश के साम्प्रदायिक माहौल को बिगाड़ने का प्रयास है कासगंज में जहाँ एक मासूम चंदन को अपनी जान गंवानी पड़ी वही दर्जनों लोगों की सम्पत्ति की भारी छति हुई। एक कविता के माध्यम से उन्होंने यह बताने का प्रयास किया कि यह देश हम सबका है और इसकी रक्षा की जिम्मेदारी भी हमारी है। श्री जमाली ने अन्त में सरकार से मांग किया कि एस सी एसटी एक्ट की तर्ज पर मुसलमानों के लिए भी एक ऐसा कानून बनाया जाय जिसमें मुसलमानों को पाकिस्तानी कहने पर दंडित किया जाय।
Blogger Comment
Facebook Comment