अंबारी/फूलपुर: आजमगढ़ : क्षेत्र में स्थित गया प्रसाद स्मारक राजकीय महिला स्नात्कोत्तर महाविद्यालय अंबारी मे राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर के तीसरे दिन शनिवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। आजमगढ ब्लड बैक प्रभारी डा.अजहर सिद्दीकी की पूरी टीम आकर महाविद्यालय मे रक्तदान शिविर का आयोजन किया। जिसमे सर्वप्रथम कार्यक्रम अधिकारी डा.उदयभान यादव ने रक्तदान कर छात्राओ का उत्साह बढाया तथा महाविघालय के शिक्षक डा.अनूप पाण्डेय,डा.अनिल सिह यादव,डा.दीपा वर्मा,डा. नन्दलाल चौरसिया, ने रक्तदान किया। छात्राओ मे रिंका यादव, मंजू मौर्या, मनीषा प्रजापति मंजू यादव, प्रतिमा यादव, रंजना यादव, पूजा मौर्या, वन्दना यादव, सविता यादव, निशा, कविता, रंजना, अर्चना पाण्डेय, रक्षा मौर्या, शिवांगी आदि ने रक्तदान किया। इस अवसर पर डॉ.दीपा वर्मा,डा.अनूप पाण्डेय,डा. उदयभान यादव,आरती यादव,करिश्मा,मनीषा प्रजापति,श्रद्धा गुप्ता आदि लोग उपस्थित रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment