सगड़ी/आजमगढ़। जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के लाटघाट बाजार में रेडीमेड सेंटर की दुकान में अज्ञात कारणों से आग लगने से लाखों का सामान जलकर राख हो गया। जानकारी के अनुसार राजकुमार सोनकर पुत्र किशन सोनकर निवासी मिश्रीपुर लाटघाट में समी रेडीमेड सेंटर की दूकान स्थित है। जिसमें अज्ञात कारणों से आग लग गई जिसकी सामने रह रहे आवासी परिवार द्वारा सूचना पाकर सुबह राजकुमार भागा हुआ दुकान पर आया और शटर खोलने पर देखा की भयावह रुप से दुकान के अंदर आग लगी हुई थी। स्थानीय लोगों की मदद से आग को बुझाया गया। तब तक रैक,काउंटर, लैपटॉप सहित रेडीमेड दुकान की जींस,टीशर्ट,कपड़े आदि सामान सहित 40 हजार नगद रुपए भी जलकर राख हो गए। मौके पर सूचना पाकर लेखपाल ने पहुंचकर रिपोर्ट प्रेषित की व राजकुमार द्वारा जीयनपुर थाने पर आग लगी कि सूचना दी गई। उसने बताया कि दुकान में आग लगने से लगभग 80 हजार का सामान समेत नकद जल गया। इस घटना के उपरांत राजकुमार की माता कांति देवी व पत्नी रेनू का रो.रोकर बुरा हाल रहा, राजकुमार अपने माता.पिता की इकलौता पुत्र है इसी दुकान से परिवार का भरण पोषण होता था।
Blogger Comment
Facebook Comment