अमिलो/शाहगढ़:आजमगढ़ : मुबारकपुर थाना क्षेत्र के रानीपुर गांव में बुधवार की रात छत के रास्ते घर में घुसे चोरो ने ताला तोड़कर लाखो रुपए के जेवरात व वर्तन सहित कपड़ो पर हाथ साफ कर फरार हो गए।सुबह घर के बाहर कुछ दूरी पर टूटे हाल में बक्सा व कपड़े विखरे पड़े थे। रानीपुर गांव निवासी जितेंद्र पुत्र त्रिलोकी यादव के छत से चोर घर में घुस गए।परिजन जिस कमरे में सो रहे थे उसे बाहर से बंद कर दिया, फिर इत्मीनान से चैनल का ताला तोड़कर घर के अंदर रखे कीमती जेवरात जिसमें सोने का कंगन, माला ,मंगलसूत्र, नथुनी, पायल, हार सहित वर्तन व कपड़े लेकर फरार हो गए। सुबह साढ़े पांच बजे संगीता की नींद खुली तो दरवाजा खोलने का प्रयास किया बाहर से बंद होने के कारण नही खुला तो पति को जगाया। किसी तरह दरवाजा खोलकर बाहर निकले तो आलमारी का ताला टूटा और बाक्स गायब देख चीख पुकार मच गई कुछ लोग गेंहू के खेत में जाने का निशान देख आगे बढ़े तो कुछ दूरी पर टूटे हाल में बाक्स व बिखरे हुए कपड़े मिले। पीड़ित ने घटना की सूचना पुलिस को दे दी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
Blogger Comment
Facebook Comment