आजमगढ़ : जहानागंज थाने की पुलिस ने तेज आवाज में डीजे बजाने पर 15 लोगों के खिलाफ सैकड़ों समर्थकों सहित मुकदमा दर्ज किया है। सभी पर संत रविदास जयंती पर बिना अनुमति के डीजे बजाने का आरोप है। जहानागंज थाना क्षेत्र के बरहतील जगदीशपुर, सेमा, अजीजाबाद जयरामपुर, ,गोहना, रोशनपुर, ,बनकट मुस्तफाबाद, अभिलाषन, कोल्हूखोर, टिसौरामाफी आदि गांवों की दलित बस्ती से एक फरवरी को शाम चार बजे से रात नौ बजे तक संत रविदास जयंती पर जुलूस निकाला गया था। जुलूस में तेज आवाज में डीजे बजाया जा रहा था। जांच पड़ताल में पता चला कि बिना अनुमति के डीजे का प्रयोग किया गया था। इस पर पुलिस ने शुक्रवार की रात में बरहतील जगदीशपुर गांव निवासी अनील भारती पुत्र सुनील राम, नरेश पुत्र जमुना, सेमा गांव निवासी सुरेश राम पुत्र रामचेत राम,मूलचंद्र पुत्र रिखई, अजीजाबाद जयरामपुर निवासी हेमंत कुमार पुत्र नरायण प्रसाद,गोहना निवासी हीरालाल पुत्र रामनाथ राम, रोशनपुर गांव निवासी उदयभान पुत्र स्व.सतिराम,बनकट मुस्तफाबाद निवासी राजीव पुत्र बांस राम,राजेश पुत्र लेढ़ा राम,बबलू पुत्र किशन, अभिलाषन गांव निवासी श्रीनाथ राम पुत्र हरिश्चंद्र, कोल्हूखोर गांव निवासी संजय राम पुत्र स्व.रामबृक्ष राम और टिसौरामाफी गांव निवासी ओमप्रकाश पुत्र घुरहू,रामप्रवेश पुत्र राम सहित उनके सैकड़ों अज्ञात समर्थकों के खिलाफ पर्यावरण संरक्षण एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
Blogger Comment
Facebook Comment