आजमगढ़: कामन सर्विस सेंटर द्वारा स्वच्छ भारत पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत मेहनगर तहसील के करेंहुआ ग्राम पंचायत के सीएससी संचालकों द्वारा साइकिल रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया गया। सीएससी संचालक हिमांशु सिंह ने बताया कि जिला समन्वयक आशुतोष यादव के नेतृत्व में केंद्र सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल से स्वच्छ अभियान को क्षेत्र में परवान चढ़ाने के लिए भारत पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत सायकिल रैली का आयोजन किया। इसमें गांव के लोगों को स्वच्छता के बारे जागरूक किया गया। यह कार्यक्रम सीएससीएसपीवी द्वारा कार्यान्वित किया जा रहा है। एक फरवरी से 2018 फरवरी तक इस कार्यक्रम में हर दिन अलग अलग कार्यक्रम के माध्यम से अलग क्षेत्रों के बारे में जागरूकता फैलाई जा रही है। कार्यक्रम में जिला प्रबंधक सुनील प्रजापति, जिला समन्वयक आशुतोष यादव, हिमांशु सिंह ग्राम पंचायत के लोग उपस्थित रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment