.

.

.

.
.

जौनपुर :हड़कम्प :यूपी बोर्ड की डुप्लीकेट कापी छापने का खुलासा,एक गिरफ्तार,1000 कॉपियां

जौनपुर : आगामी 06 फरवरी से शुरू होने जा रही दुनिया की सबसे बड़ी यूपी बोर्ड परीक्षा की डुप्लीकेट कापियां छापने का बड़ा खुलासा हुआ है। पहली बार हुए इस तरह के खुलासे से बोर्ड अधिकारियों से लेकर प्रशासनिक हल्के में हड़कम्प मच गया है। पुलिस ने हाईस्कूल की एक हजार कापियां बरामद कर प्रिंटिंग प्रेस मालिक को गिरफ्तार किया है। जिस इंटर कालेज प्रबंधक के आर्डर पर कापियां छप रही थीं, वह फरार है। मामले की जांच के लिए क्षेत्रीय शिक्षा परिषद वाराणसी के सचिव भी जौनपुर पहुंचे हैं। वाराणसी से एसटीएफ की टीम भी पहुंचकर जांच-पड़ताल में जुटी है। पूरे मामले में शिक्षा माफियाओं का गिरोह काम करने की आशंका जताई जा रही है।
लाइन बाजार थाना क्षेत्र के जोगियापुर मोहल्ले में सूरज पुस्तक भंडार के नाम से दुकान है और उसी के पीछे प्रिंटिंग प्रेस है। इसी प्रेस के जरिये सरकारी कार्यालयों में सभी प्रपत्रों की छपायी व प्रोफार्मा बनाने का कार्य होता है। क्राइम ब्रांच के प्रभारी विश्वनाथ यादव को सूचना मिली की यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट की परीक्षा में इस्तेमाल होने के लिए डुप्लीकेट कापियां यहां छापी जा रही हैं। क्राइम ब्रांच ने लाइन बाजार एसओ मिथिलेश मिश्र की टीम के साथ शुक्रवार की सुबह साढ़े 10 बजे दुकान पर छापेमारी की। यहां से हाईस्कूल की एक हजार कापियां जब्त की गई।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment