फूलपुर: आजमगढ़: शौचालय धन के गबन के मामले में पुलिस द्वारा एक ग्राम पंचायत अधिकारी को गिरफ्तार करने से अन्य आरोपियों में हड़कंप मच गया है। लोहिया समग्र ग्राम के रूप में चयनित ग्राम सभाओं में शौचालय निर्माण में सरकारी धन के दुरूपयोग व अनिमितता की मिल रही शिकायत के बाद जिला पंचायत राज अधिकारी ने प्रकरण की जांच की थी। उनके द्वारा जांचोपरान्त अनियमिता पाये जाने पर सम्बंधित ब्लाक के एडीओ पंचायत को फ़ूलपुर व पवई ब्लॉक की विभिन्न ग्राम सभा के ग्राम प्रधानों और ग्राम पंचायत अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराने का निर्देश दिया गया था । जिसमें फ़ूलपुर थाना क्षेत्र के उफरी और सरैया ब्लाक पवई और फ़ूलपुर ब्लाक के डारिडिहा गांव के प्रधान सहित दो अलग अलग तारीखों में फ़ूलपुर एसडीओ पंचायत राघवेन्द्र सिंह और पवई के एडीओ पंचायत बाबू राम यादव की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत किया गया था । कोतवाली फूलपुर में 25/जनवरी /18 को मु अ संख्या 14/18 और 19/18 को धारा 409 के तहद दो अलग अलग सब इंस्पेक्टर सच्चन राम और ओमप्रकाश यादव द्वारा देखा जा रहा था । रविवार की सुबह दोनों सब इंस्पेक्टर शंकर तिराहा फ़ूलपुर पर हमराह सिपाहियों के साथ खड़े थे की मुखबिर द्वारा सूचना मिली की शौचालय निर्माण में अनिमितता और गबन का आरोपी ग्राम पंचायत अधिकारी निज़ामाबाद की तरफ से दुर्वासा की तरफ जाने वाला है । सूचना मिलते ही दोनों सब इंस्पेक्टर ने मुडियार मोड़ पर ग्राम पंचायत अधिकारी राजेश यादव पुत्र जंगली यादव ग्राम वेँदुइ थाना अहिरौला को पकड़ कर कोतवाली लाया गया । पुलिस द्वारा इनके परिवार को गिरफ्तारी की सूचना दी गयी । सम्बंधित मुकदमा में चालान किया गया । कोतवाली प्रभारी रामायण सिंह ने बताया की जांच प्रक्रिया पूरी हो गयी और इसमें लिप्त व्यक्तियों की जल्द गिरफ्तार किया जायेगा।
Blogger Comment
Facebook Comment