बिंद्राबाज़ार :आजमगढ़ : गंभीरपुर थाने के डेढ़ सौ मीटर आगे बिंद्रा बाजार की ओर जा रहे एक किशोर को पीछे से आ रहे चार पहिया वाहन ने चपेट में ले लिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक मृत छात्र अनुज पुत्र स्व0 श्री राम यादव अपने गांव रसूलपुर से बिंद्रा बाजार की तरफ जा रहा था। जैसे ही थाना गंभीरपुर के सामने से डेढ़ सौ मीटर आगे गया कि पीछे से बनारस की तरफ जा रही कार से उसे जोरदार धक्का लग गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना शाम 6:30 बजे के आसपास की है। मृतक चार भाई बहनों में से तीसरे नंबर पर था। उसकी बड़ी बहन का शादी हो गई है ज्ञात हो कि 4 माह पूर्व इसके पिता का भी मौत हो चुका है अभी पिता के मौत से परिवार उबर भी नहीं पाया था कि वही किशोर की मौत हो जाने से घर में लोगों की हालत पागलों जैसी हो गई है। दुर्घटना के लिए थाने में तहरीर मृतक के चचेरे भाई बाबू राम यादव पुत्र राजदेव यादव ने दे दिया है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टेम के लिए भेज दिया।
Blogger Comment
Facebook Comment