आजमगढ़। मुबारकपुर थाना क्षेत्र के सठियांव बाजार के पास शुक्रवार की शाम जायलो कार व बाइक की टक्कर में बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई। वहीं अहरौला थाना क्षेत्र में बीते 21 जनवरी को हुई दुर्घटना में घायल व्यक्ति ने शनिवार की सुबह इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। तीनों शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं। मुबारकपुर थाना क्षेत्र के अबाड़ी ग्राम निवासी 28 वर्षीय सूर्यभान पुत्र महबल्ली परिवार की आजीविका चलाने के लिए पेंटिंग का काम करता था। शुक्रवार की शाम वह किसी कार्यवश बाइक से स्थानीय सठियांव बाजार आया हुआ था। शाम करीब पांच बजे सूर्यभान वापस घर लौट रहा था। तभी क्षेत्र के काशीपुर ग्राम निवासी देवनारायण (60) पुत्र स्व. बहादुर ने उसकी बाइक रुकवाकर घर पहुंचाने को कहा। बाइक सवार दोनों व्यक्ति सठियांव बाजार से घर के लिए चले। बाजार से कुछ ही दूर आगे मऊ की ओर से आ रही जायलो कार ने बाइक में टक्कर मारी और बाइक चालक सूर्यभान की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे में बाइक पर पीछे बैठे देवनारायण गंभीर रूप से घायल हो गए। उपचार के लिए उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी भी मौत हो गई। दोनों शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं। मृतक सूर्यभान की डेढ़ वर्ष पूर्व शादी हुई थी।
Blogger Comment
Facebook Comment