.

बिलरियागंज ::डीएम की चौपाल में अनुपस्थित 05 अधिकारियों का वेतन रुका


आजमगढ़ 22 फरवरी 2018 -- जिलाधिकारी चन्द्रभूषण सिंह ने अपने पूर्व निर्धारित शीतकालीन भ्रमण के दौरान विकास खण्ड बिलरियागंज के ग्राम अकबरपुर में चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याओं को सुना तथा उसके त्वरित निस्तारण के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिया। उन्होंने शासन द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं के वास्तविक क्रियान्वयन के बारे मे जानकारी प्राप्त की तथा स्थलीय सत्यापन किया। इस अवसर पर उन्होंने  प्राथमिक विद्यालय में बनाये गये आदर्श स्वच्छ शौचालय एवं बाल-बालिका हस्त प्रक्षालय का उद्घाटन किया। इसके अतिरिक्त उन्होने 2 शौचालयोें का उद्घाटन करते हुए सभी जन-सामान्य को अपने-अपने घरों में स्वच्छ शौचालय बनवाने एवं उसका प्रयोग करने हेतु प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि खुले में शौच करना बीमारी को आमन्त्रित करना है। इसलिए गंदगी एवं बीमारी से बचाव हेतु स्वच्छ शौचालय का निर्माण परम आवश्यक है।
जिलाधिकारी ने चौपाल में अनुपस्थित लगभग 5 अधिकारियों के वेतन रोकने के निर्देश दिये, जिसमें मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, अधिशासी अभियन्ता, सिंचाई, विद्युत, सहायक निबन्धक सहकारिता तथा शिक्षा विभाग के अधिकारी के नाम शामिल हैं। उन्होंने निर्देश दिये कि 24 घण्टे के अन्दर पशुओं का टीकाकरण हो जाने चाहिए तथा नहरो के टेल तक पानी शीघ्र पहुॅचना चाहिए।
जिलाधिकारी ने गांव के समग्र विकास की योजना शीघ्र बनाने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारी को दिये तथा जिला कृषि अधिकारी को निर्देश दिये कि गांव में शिविर लगाकर किसानों को मृदा परिक्षण कार्ड बनवायें, क्योंकि अच्छी उपज के लिये मिट्टी की जाॅच आवश्यक है। उन्होने कहा कि सरकारी जमीन, चकरोड, तालाब आदि पर यदि कही भी अतिक्रण हो उसे शीघ्र ही श्रावस्ती माॅडल की तर्ज पर हटाया जाये। लेखपाल द्वारा बताया गया कि 24 फरवरी को अवैध कब्जा/अतिक्रमण हटाने हेतु राजस्व/पुलिस की संयुक्त टीम इस गांव में आयेगी। जिलाधिकारी ने कहा कि भूमि विवाद के सभी मामलों का निस्तारण 24 फरवरी को हो जाने चाहिये। उन्होने विद्यालय के प्राधानाचार्य को शिक्षा मे गुणात्मक सुधार लाने के निर्देश देते हुए कहा कि अधिक से अधिक बच्चोें का नामांकन होना चाहिए।
इस अवसर पर उपजिलाधिकारी सगड़ी रवि रंजन, सीएमओ डाॅ0 एस.के. तिवारी, पीडी डी.डी. शुक्ल, सूचनाधिकारी अंजनी कुमार मिश्र, डीडीओ विजय कुमार, डीपीआरओ जे.के. मिश्र सहित विभिन्न विभागों के सम्बन्धित अधिकारीगण तथा ग्रामीण उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment