.

शांतिपूर्ण होली के लिए प्रशासन ने कसी कमर, सुपर जोनल व जोनल मजिस्ट्रेट हुए तैनात

आजमगढ़ 22 फरवरी 2018 -- जिला मजिस्ट्रेट चन्द्रभूषण सिंह ने होली त्यौहार पर कानून/शान्ति व्यवस्था एवं आपसी सौहाद्र बनाये रखने एवं त्यौहार को सकुशल ढ़ंग से सम्पन्न कराने हेतु सुपर जोनल/जोनल मजिस्ट्रेट की थानावार तैनाती की है तथा समस्त उपजिला मजिस्ट्रेट को निर्देश दिये हैं कि वे अपने अधिनस्थ तहसीलदार, नायब तहसीलदार, राजस्व निरिक्षक की तैनाती अपने उपखण्ड में मुख्य-मुख्य स्थानो पर करके, सूची 26 फरवरी की सायं तक उपलब्ध करा दें, तथा लेखपालों को अपने क्षेत्र मे उपस्थित रहकर होली के त्यौहार को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु निर्देशित करें। जिला मजिस्ट्रेट ने निर्देश दिये है कि इसी प्रकार बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी अपने सहायक चकबन्दी अधिकारी की भी तैनाती करेंगें तथा बीडीओ भी एडीओ पंचायत की तैनाती अपने विकास खण्ड के संवेदनशील स्थल पर करेेगें और ग्राम पंचायत अधिकारियों को अपने-अपने ग्राम पंचायत मे उपस्थित रहकर होली के त्यौहार को सकुशल सम्पन्न कराने के लिये निर्देशित करेंगें। श्री सिंह ने डीएसओ को निर्देशित किया है कि आपूर्त निरीक्षकों की ड्युटी अपने स्तर से लगाकर सूची उपलब्ध करायें। जिला मजिस्ट्रेट ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों से कहा है कि होली पर्व को सकुशल एवं शांतीपूर्ण ढ़ंग से सम्पन्न करायें तथा यदि कोई समस्या आती है तो उसे तत्काल सुपर जोनल/जोनल मजिस्ट्रेट एवं उनके संज्ञान में लायें ताकि उसका त्वरित निदान हो। उन्होने यह भी निर्देश दिये हैं कि कोई भी अधिकारी/कर्मचारी बिना उनकी अनुमति के होली अवकाश के दिन मे मुख्यालय नही छोड़ेगा। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment